IMA की पासिंग आउट परेड शनिवार को, देश की सेना को मिलेंगे 314 नव सैन्य अधिकारी
देहरादून/मुख्यधारा
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की शनिवार 10 दिसंबर 2022 को पासिंग आउट परेड होने जा रही है, जिसमें देश की सेना को 314 नव सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं।
शनिवार को होने जा रही आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार 344 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे, जिनमें भारतीय सेना को 314 अधिकारी मिलेंगे। पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पग बाधा पार करते ही देश की सेना में ये सैन्य अधिकारी शामिल हो जाएंगे।
इस बार IAM की पीओपी में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होंगे। इस बार उत्तराखंड के 29 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होकर देश की सेना में शामिल होंगे।
पीओपी में इस बार सर्वाधिक उत्तर प्रदेश से 51 और हरियाणा से 30 कैडेट पास आउट हो रहे है। सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड से 29 जैंटलमैन कैडेट भी पीओपी की पगबाधा पार करते ही नव सैन्य अधिकारी के रूप में देश सेवा में शामिल होने जा रहे हैं।
पीओपी के मुख्य अतिथि ले. जनरल योगेंद्र डिमरी एवीएसएम वीएसएम जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड होंगे, जिन्हें परेड सलामी देगी।
इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आंध्र प्रदेश के 4, अरुणाचल 1, आसाम से 4, बिहार 24, चंडीगढ़ 2, छत्तीसगढ़ 4, दिल्ली 13, गुजरात 5, हरियाणा 30, हिमाचल प्रदेश 17, जम्मू कश्मीर 9, झारखंड 2, कर्नाटक 9, केरल 10, लद्दाख 1, मध्य प्रदेश 15, महाराष्ट्र 21, मणिपुर 2, मिजोरम 3, नागालैंड 1, उड़ीसा 1, पंजाब 21, राजस्थान 16, तमिलनाडु 7, तेलंगाना 2, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 51, पश्चिम बंगाल 8 एवं उत्तराखंड के 29 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं।
इसके अलावा 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी आईएमए से पास आउट होकर अपने देश की सेनाओं में शामिल होंगे।
मित्र देशों से भूटान के 13, मालदीव के 3, म्यांमार के 1, नेपाल 2, श्रीलंका 4, सूडान 1, तजाकिस्तान 2, कजाकिस्तान 2, तंजानिया 1, तुर्किस्तान 1, वियतनाम 1, उज्बेकिस्तान से 1 कैडेट पास आउट होंगे।