इंडियन आइडल विजेता और उत्तराखंड के लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन कार हादसे में गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

admin
pa

इंडियन आइडल विजेता और उत्तराखंड के लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन कार हादसे में गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

मुख्यधारा डेस्क

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन को लेकर बुरी खबर सामने आई है। अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले पवनदीप हादसे का शिकार हो गए हैं। पवनदीप कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

pa 1

उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई। हादसे में उनके साथ मौजूद अजय मेहरा और ड्राइव राहुल सिंह भी जख्मी हुए हैं। तीनों को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रविवार रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। यह हादसा चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें : पर्यटन स्थल, ग्रामीण व आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लगेंगी सोलर व हाईमास्क लाइट

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। डॉक्टर ने तीनों को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। दुर्घटना के कुछ ही समय बाद, पवनदीप राजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अस्पताल में दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में डॉक्टरों की टीम उन्हें प्राथमिक उपचार देती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पवनदीप को बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें : धामी सरकार सख्त, मिलावटखोरी पर शिकंजा, यात्रियों की सेहत से खिलवाड नहीं सहेंगे

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर तेज रफ्तार और संभवतः वाहन के असंतुलन के कारण हुई। हालांकि, दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।पवनदीप राजन के फैंस और संगीत प्रेमियों में चिंता की लहर दौड़ गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कृषि उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ने की उत्तराखंड की सराहना

कृषि उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ने की उत्तराखंड की सराहना केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंगोरा के […]
d 1 9

यह भी पढ़े