Header banner

टिहरी में उपवास रखकर विभिन्न संगठनों ने की पत्रकार सेमवाल की रिहाई की मांग

admin
shiv

टिहरी में उपवास रखकर विभिन्न संगठनों ने की पत्रकार सेमवाल की रिहाई की मांग

उत्तराखंड के दिग्गज पत्रकार एवं पर्वतजन न्यूज़ पोर्टल के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल को फर्जी मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किए जाने के विरोध में टिहरी जिला मुख्यालय में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगोंं ने सामुहिक उपवास रखकर उन्हें शीघ्र रिहा करने की मांग की है। सेमवाल को उनके घर से गत २२ नवंबर २०१९ को सहसपुर पुलिस पूछताछ के बहाने थाने ले गई थी, जहां से उन्हें विकासनगर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उन्हें आज २५ दिन हो चुके हैं।

जनता की आवाज को निर्भीकता और निडरता से उठाने वाले इस कमल के योद्धा शिव प्रसाद सेमवाल की शीघ्र रिहाई एवं उन पर लगाए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को टिहरी के तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठन, प्रबुद्ध, वरिष्ठ नागरिकगणों ने जिला मुख्यालय में सामुहिक उपवास रखा। इस मौके पर वक्ताओं का कहना था कि एक पत्रकार को जनहित के मुद्दे उठाने व सरकार व नौकरशाहों के घपले-घोटालों का पर्दाफाश करने पर ईनाम के रूप में सलाखों के पीछे भेज दिया उत्तराखंड की आम जनता कभी माफ नहीं करेगी।IMG 20191216 WA0041

Next Post

आखिर कार्यकाल पूर्ण होने के छह माह पूर्व क्यों आई कांग्रेस कार्यकारिणी भंग करने की याद!

आखिर कार्यकाल पूर्ण होने के छह माह पूर्व क्यों आई कांग्रेस कार्यकारिणी भंग करने की याद! देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के लगभग ढाई वर्ष काटने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को तत्काल प्रभाव […]
pritam singh

यह भी पढ़े