Header banner

हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

admin
IMG 20230117 WA0047

हाईकमान की मुहर : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाया गया, अगले साल तक बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष

मुख्यधारा डेस्क 

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन सरकार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के दूसरे कार्यकाल पर मुहर लग गई है। ‌बीजेपी ने अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया है।

अगले साल तक 10 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह एक्सटेंशन किया गया है।

यह भी पढें : Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की। अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम पार्टी के नेताओं ने जेपी नड्डा के नाम पर सहमति दी है।

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा को जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पार्टी बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा था और बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा उसे स्वीकार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के हिसाब से संगठन का चुनाव होता है। ये वर्ष सदस्यता का साल है, कॉविड के करण समय पर सदस्यता का काम नहीं हो सका था, इस लिए संविधान के हिसाब से कार्य विस्तार किया गया है। ऐसे में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा,सर्वसम्मति से समर्थन मिला।

अब नड्डा जून 2024 तक अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए हमारा बिहार में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट रहा, महाराष्ट्र में भी एनडीए ने बहुमत हासिल किया।

यूपी में भी जीते, बंगाल में हमारी संख्या बढ़ी। गुजरात में हमने प्रचंड विजय हासिल की। उत्तर पूर्व में भी काम किया। बता दें कि नड्‌डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाया गया।

नड्‌डा का कार्यकाल 3 दिन बाद 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। नड्डा को फिर से अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल गई है। लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह के बाद तीसरे नेता बन गए हैं। हालांकि, राजनाथ सिंह भी दो बार पार्टी अध्यक्ष बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल लगातार नहीं था।

बता दें कि कल बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा ने दो टूक कहा था कि पार्टी को इस साल सभी 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करनी होगी। वो जीत ही 2024 के लिए एक मजबूत पिच तैयार करेगी। वैसे उस मजबूत पिच के लिए कई कार्यकारिणी बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video : यूपी से नेपाल घूमने गए चार दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा यह अंतिम सफर होगा, विमान हादसे के समय चारोंलाइव’ थे- ‘फेसबुक उसी दौरान मौत ने मारा

हमेशा की तरह बीजेपी का प्राइम फोकस इस बार भी बूथ मैनेजमेंट रहने वाला है। जमीन पर संगठन मजबूत हो, पार्टी की हर योजना का प्रचार हर घर तक हो, इसे लेकर ही मंथन हुआ है।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कमजोर बूथ को मजबूत करने के क्रम में 72 हजार बूथों को चिन्हित किया गया था. पीएम के निर्देश पर जमीन पर जा स्थिति का जायजा भी लिया गया। अब वर्तमान में पार्टी 1 लाख तीस हजार बूथ तक पहुंच चुकी है। यानी कि लक्ष्य से आगे चल रही है।

Next Post

हमारी संस्कृति व विरासत ही हैं हमारी पहचान : Rekha Arya

हमारी संस्कृति व विरासत ही हैं हमारी पहचान: रेखा आर्या (Rekha Arya) सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला-2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता के ध्वजवाहक होते हैं मेले […]
rekha

यह भी पढ़े