कल्जीखाल/मुख्यधारा
हॉकी के जादूगर पदम भूषण मेजर घ्यानचन्द की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा (Beena Rana) ने कारगिल शहीद धर्म सिंह इण्टर कॉलेज कल्जीखाल में खेल कार्यक्रम का उटघाटन किया।
video
इस मौके पर अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने कहा कि हमें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की तरह खेलों के प्रति रुचि होनी चाहिए। जब ध्यानचन्द हॉकी खेलते थे तो ऐसा लगता था कि गेंद उनकी स्टिक से चिपकी हुई है। उन्होंने भारत का नाम रोशन किया है।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने Beena Rana ने कहा कि इसी तरह आप भी किसी भी खेल में पूरी लगन एवं मेहनत से खेलों को खेलेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि खेल में भी आप अपना भाविष्य निखार सकते हैं। विद्यालय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत गाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डोभाल, खण्ड विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम देवी, समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, डी0पी0ओ0 सचिन भट्ट एवं अन्य विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी विद्यालय के छात्र छात्रायें, अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश रावत ने किया।