देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड की धामी सरकार ने अगले महीने से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर राजधानी देहरादून में पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लंबी बैठक की।
डीजीपी अशोक कुमार की वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग में कांवड़ मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अगले महीने 14 से 26 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra) को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे कांवड़(Kanwar Yatra) क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें लगभग 10 हजार कर्मी पुलिस व्यवस्था में लगेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन, सीसीटीवी का इस्तेमाल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा। कोरोना महामारी की वजह से कांवड़ यात्रा पर बैन लगाया हुआ था।
इस बार हरिद्वार में कांवड़ियों(Kanwar Yatra) की भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि हर साल कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड सरकार की चुनौती से कम नहीं है।