सोनप्रयाग। केदारनाथ आपदा(kedarnath disaster) की नौंवी बरसी में युवाओं और स्थानीय निवासियों ने आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों की आत्मा की शाँति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोनप्रयाग के नजदीक सीतापुर में जुटे युवाओं ने सरकार और प्रशासन से भी गुहार लगाई कि भविष्य में ऐसी आपदा दोबारा न आये, इसके लिए तकनीकी तौर से मजबूत और अधिकारियों को भी मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।
यूकेडी के युवा नेता लूशुन टोडरिया ने कहा कि आपदा (kedarnath disaster) में मारे गए मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि वह होगी, जब तमाम यात्री और स्थानीय लोग आस-पास गंदगी नहीं फैलाएंगे तथा केदारनाथ व आस पास के क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित नहीं करेंगे।
टिहरी क्षेत्र के डागर पट्टी निवासी मनोज नेगी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को मानसून के आस पास और भी ज्यादा सक्रिय तरीके से कार्य करना चाहिए, ताकि यात्रियों से लेकर स्थानीय निवासियों को कोई परेशानी न हो।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुकेन्द्र सिंह नेगी, बिजेंद्र सिंह जयाड़ा, दिगम्बर सिंह नेगी, अनिल सिंह, मनोहर सिंह आदि मौजूद रहे।