Header banner

चमोली में जल्द होगा खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) का आगाज

admin
c 1

चमोली में जल्द होगा खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) का आगाज

चमोली / मुख्यधारा

जनपद चमोली में खेल महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एस नयाल ने बताया कि खेल महाकुंभ के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर 15 नवंबर तक, विकासखंड स्तर पर 16 नवंबर से 30 नवंबर तक, जनपद स्तर पर 01 से 15 दिसंबर तक और राज्य स्तर पर 16 दिसंबर से 30 दिसंबर,2023 तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गई है। खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाडियों को निःशुल्क पंजीकरण फार्म सभी खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण कार्यालयों एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में उपलब्ध है। इसके अलावा वेबसाइट chamoli.gov.in पर भी पंजीकरण फार्म उपलब्ध है।

c 2

खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि खेल महाकुंभ के दौरान प्रत्येक स्तर पर पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा आदि जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-14 तथा अंडर 17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला, चक्का व भाला फेंक, रिले दौड़) खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विकासखंड स्तर पर अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-21 आयु वर्ग में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेलों के अतिरिक्त फुटबॉल , बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी। जनपद स्तर पर उक्त खेलों के अतिरिक्त जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, एकल काता, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा।
c 3
खेल महाकुंभ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार 300, द्वितीय पुरस्कार 200 तथा तृतीय पुरस्कार 150 रुपये नगद होगा। ब्लाक स्तर पर प्रथम पुरस्कार 500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 400 तथा तृतीय पुरस्कार 300 रुपये निर्धारित है। जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 800 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 600 तथा तृतीय पुरस्कार 400 रुपये है और राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1000 तथा तृतीय पुरस्कार 700 रुपये निर्धारित है। खेल महाकुंभ को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ एलएन मिश्र, सीओ पुलिस प्रमोद शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, सहित ब्लाक स्तर से शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का अनुरोध

लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का अनुरोध मुख्यमंत्री शीघ्र करेंगे रेल मंत्री से वार्ता लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया अनुरोध देहरादून / मुख्यधारा लखनऊ में मुख्यमंत्री पुष्कर […]
p

यह भी पढ़े