जोशीमठ में युवा मतदाताओं ने साइकिल रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश - Mukhyadhara

जोशीमठ में युवा मतदाताओं ने साइकिल रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

admin
s 1 8

जोशीमठ में युवा मतदाताओं ने साइकिल रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

स्वीप टीम ने रसोई गैस सिलेंडर पर चस्पा किए जागरूकता स्टीकर, क्षेत्र भ्रमण कर किया मतदाताओं को जागरूक

जोशीमठ / मुख्यधारा 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत पर्यटन विभाग की ओर से गुरुवार को जोशीमठ में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के युवा मतदाताओं ने नगर वासियों से शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।

s 1 7

यह भी पढ़ें : Loksabha Chunav : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, देवभूमि में इन नेताओं का रहेगा प्रचार का जिम्मा

जोशीमठ में निर्वाचन कार्यालय की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को साहसिक पर्यटन के माध्यम से मतदाता जागरूकता व वोट की अपील थीम के साथ साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली जीएमवीएन गेस्ट हाउस से शुरू होते हुए मुख्य बाजार व नगर क्षेत्र में आयोजित की गई। इस दौरान युवाओं ने साइकिल पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लगी तख्तियों के साथ मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली ने बछेर गांव में जागरुकता अभियान चलाया।

इस दौरान कार्मिकों ने मतदाताओं को सक्षम एप की जानकारी देते हुए मतदाता शपथ दिलाई। दूसरी ओर स्वीप टीम की ओर से गोपेश्वर नगर में रसोई गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता संदेश युक्त स्टीकर चस्पा करने के साथ ही स्यूंण, बैमरु, लुदाऊं, मठ, झडेता और पीपलकोटी क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर राजेन्द्र सती पृथ्वी सिंह, प्रबोध डिमरी, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : सजने लगा श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) बढ़ने लगी रौनकें

Next Post

भारत को वनों के संरक्षण (conserve forests) के लिए इसकी फिर से जरूरत है?

भारत को वनों के संरक्षण (conserve forests) के लिए इसकी फिर से जरूरत है? डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला आज भी जंगलों का दोहन किसी न किसी रूप में जारी है। जहाँ चिपको आंदोलन ने जंगलों पर स्थानीय लोगों के हक़ […]
i 1 5

यह भी पढ़े