लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का अनुरोध - Mukhyadhara

लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का अनुरोध

admin
p

लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलाने का अनुरोध

  • मुख्यमंत्री शीघ्र करेंगे रेल मंत्री से वार्ता
  • लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया अनुरोध

देहरादून / मुख्यधारा

लखनऊ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर लखनऊ-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे शीघ्र इस मामले में रेल मंत्री से वार्ता करेंगे।

यह भी पढें : Padmini Taxi : सपनों की नगरी मुंबई में काली-पीली टैक्सी पद्मिनी का सफर हुआ खत्म, 60 वर्षों से सड़कों पर दौड़ रही थी

पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लखनऊ में पदाधिकारियों ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि लखनऊ सहित पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में देहरादून (उत्तराखंड) के लाखों लोग रहते हैं। ऐसे में इन तमाम लोगों को लखनऊ से देहरादून, उत्तराखण्ड जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अतः लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त लोगों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र इसे लेकर रेल मंत्री से भेंट करेंगे और इन दोनों शहरों के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध करेंगे।

यह भी पढें : ज्योति (Jyoti) ने जलाई स्व-रोजगार की जोत! जड़ी-बूटी कृषिकरण से रोप दिए खेत

Next Post

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ  (Tungnath) जी के कपाट आज पूर्वाहन विधि-विधान से हुए बंद

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ  (Tungnath) जी के कपाट आज पूर्वाहन विधि-विधान से हुए बंद 3 नवंबर को बाबा तुंगनाथ जी की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी इसी के साथ शीतकालीन पूजाएं शुरू होंगी श्री तुंगनाथ(रुद्रप्रयाग)/मुख्यधारा सबसे ऊंचे […]
t 1

यह भी पढ़े