केदारनाथ त्रासदी में मारे गये लोगों को पर्यटन मंत्री महाराज ने दी श्रद्धांजलि - Mukhyadhara

केदारनाथ त्रासदी में मारे गये लोगों को पर्यटन मंत्री महाराज ने दी श्रद्धांजलि

admin
IMG 20210613 WA0018

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को 8 साल पूर्व केदारनाथ त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए हुतात्माओं के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर उत्तराखंड के केदारनाथ समेत पर्वतीय जिलों में आठ साल पहले 16 जून 2013 की भीषण आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति अनुभूति प्रकट की।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 8 साल पूर्व भीषण आपदा में केदारनाथ एवं उसके आसपास भारी तबाही का मंजर देखने को मिला था।

इस दौरान जान माल का भारी नुकसान हुआ आपदा में हजारों लोग हताहत हुए आज केदारनाथ आपदा की आठवीं बरसी है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया था उनके परिजनों के प्रति हमेशा मेरी सहानुभूति रहेगी।

पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि आपदा के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारपुरी को संवारने के साथ साथ पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर है। पहले की अपेक्षा अब केदारपुरी में काफी कुछ बदल गया है।

उन्होंने कहा कि 16 जून 2013 में आई आपदा ने केदारनाथ में भारी तबाही मचाई थी। जल प्रलय के खौफ ने घाटी के सैकड़ों परिवारों को मैदानों में पलायन करने पर मजबूर कर दिया था। इस हृदय विदारक त्रासदी से हमें सबक लेना चाहिए।

महाराज ने कहा कि हम अनावश्यक रूप से प्रकृति के दोहन से बचें और धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप देवभूमि में अपना आचरण करें।

यह भी पढें : corona अपडेट :आज 353 नए मरीज व स्वस्थ हुए 398

यह भी पढें : तीन जनपदों के लिए चारधाम यात्रा पर सरकार की फिलहाल ‘ना’

यह भी पढें : रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड व लालढांग.चिल्लरखाल मार्ग को लेकर ब्ड ने जताया केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर का आभार

 यह भी पढें : हरीश रावत बोले : इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों कोमेशा बहुत याद आएंगी

 

Next Post

बड़ी खबर : बड़ासी पुल मामले में जिम्मेदार अभियंताओं को बचाने का खेल शुरू

देहरादून/मुख्यधारा रायपुर-थानों मोटर मार्ग पर बडासी पुल की एप्रोच रोड के बुरी तरह धंस जाने के मामले में जिम्मेदार अभियंताओं को बचाने का खेल भी शुरू हो गया है। अनुबंध पर भुगतान और तकनीकी परीक्षण करने वाले तथा डिजाइन स्वीकृत […]
IMG 20210617 WA0008

यह भी पढ़े