Header banner

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन

admin
r 1 3

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने रामनवमी पर किया कन्या पूजन

माँ दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

रामनगर/मुख्यधारा

नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज रामनवमी के अवसर पर रामनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर चैत्र नवरात्र के अवसर पर कन्याओं और बटुकों का पूजन अर्चन किया।

r 2 3

मंत्री रेखा आर्या ने पहले कन्याओं के पांव पखारे व इसके बाद उन्हें चुनरी उड़ाकर माथे पर तिलक लगाया और उन्हें भोजन कराए।उन्होंने कन्या पूजन के पहले आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की उसके बाद मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों के प्रति कन्याओं की पूजा अर्चन की और विधि विधान और श्रद्धा और सम्मान का भाव रखते हुए इस कार्य को संपन्न किया।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: आज रामनवमी के अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे उत्तराखंड के कोषागार एवं उपकोषागार (Treasuries and sub-treasuries), कारण जानने के लिए पढें आदेश

कहा कि आज नवरात्र की नवमी तिथि है, चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रथम 9 तिथियों में नारी शक्ति मां भगवती की विशेष अनुष्ठान आयोजन नवरात्र के रूप में सनातन धर्मावलियों के द्वारा किया जाता है।

r 3 3

इस अवसर पर परंपरागत रूप से 9 दिनों तक आदिशक्ति मां भगवती जो यह पूरे जगत की आदिशक्ति है कि अनुष्ठान पूजन के उपरांत मातृशक्ति के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम अभी यहां पर संपन्न हुआ है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: प्रॉपर्टी वृद्धि के आरोपों पर मेयर सुनील उनियाल गामा (Sunil Uniyal Gama) ने किया पलटवार, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि, भारतीय परंपरा में मातृशक्ति का सदैव सर्वोपरि स्थान रहा है, और उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस पवित्र कार्यक्रमों के साथ जुड़ने का सौभाग्य पूरे देशवासियों को प्राप्त होता है।

r 4 2

कहा कि आज नवमी की स्थिति पर कुंवारी कन्याओं के पूजन का नवदुर्गा स्वरूप 9 कन्याओं के पूजन का कार्य यहां पर संपन्न हुआ है।यह पर्व हम सभी को दृढ़ता के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं अपने जीवन से बुराइयों का समूल नाश करने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढें : आस्था: गुरुवार को धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी (Ram Navami), बन रहे हैं ये पांच शुभ संयोग, महानवमी के साथ नवरात्रि का भी समापन

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ,जे.सी. लोहानी,नरेंद्र शर्मा,मनमोहन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता 'अकल्पनीय भोजनालय'

आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता ‘अकल्पनीय भोजनालय’ सतपुली/मुख्यधारा आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन मंदिर में मां भुवनेश्वरी दर्शनार्थ आये भक्तों के लिए भोजन के साथ उत्तराखण्ड की संस्कृति को पेटिंग के द्वारा बढ़ावा […]
a 1 2

यह भी पढ़े