Header banner

ब्रेकिंग : पेपर लीक प्रकरण (paper leak case) में अब लोहाघाट का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, 40 अभ्यर्थियों को कराया था पेपर लीक

admin
IMG 20220830 WA0008

देहरादून/मुख्यधारा

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण (paper leak case) में एसटीएएफ ने लोहाघाट से एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूछताछ में पता चला कि उक्त शिक्षक ने करीब 40 अभ्यर्थियों को पेपर लीक करवाया था।

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले अब तक 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में नकल की पोल खोल दी। पीसीओ चलाने से लेकर छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचते बेचते राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोहाघाट में बेसिक शिक्षक बना बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है।

सामूहिक पेपर लीक (paper leak case) में दो रिजॉर्ट में इक_ा हुए 55-60 स्टूडेंट्स को नकल कराने वाले शशिकांत के बाद उसका दाहिना हाथ बलवंत भी एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है।

एसटीएफ द्वारा रिजॉर्ट सामूहिक पेपर लीक में गिरफ्तार शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला के द्वारा करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर के उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था।

इस धांधली (paper leak case) में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। ये लोग परीक्षा से पूर्व दो रिजॉर्ट में रुके थे। इसकी दस्तावेजी साक्ष्य में पुष्टि हो गई है।

 

यह भी पढें : निर्मम हत्याकांड : अपनी मां, पत्नी व 3 पुत्रियों को रानीपोखरी निवासी व्यक्ति ने मौत के घाट क्यों उतारा, क्या है इसके पीछे राज। पुलिस भी हैरान (Ranipokhari massacre)

 

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग: विधानसभा में सभी कालखण्डों में की गई भर्तियों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे अनुरोध : CM Dhami

Next Post

मचा हड़कंप : उत्तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव होने से एसएसपी-एसडीएम, सीओ समेत 32 बेहोश (leakage of poisonous gas)

रुद्रपुर/मुख्यधारा मंगलवार सुबह की 5 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में जहरीली गैस (leakage of poisonous gas) के रिसाव होले से हड़कंप मच गया। एसएसपी, एसडीएम और सीओ समेत 32 लोगों काे अस्पताल में भर्ती कराया […]
IMG 20220830 WA0009

यह भी पढ़े