पौड़ी। जनपद में स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिनांक 14 अगस्त 2019 एवं दिनांक 15 अगस्त 2019 सायं 6 बजे से 11 बजे रात्रि तक सभी सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान करने। इसके अलावा दिनांक 14 अगस्त 2019 को क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जो कि कंडोलिया से सर्किट हाउस तक होगी। जबकि 15 अगस्त 2019 को प्रातः 7ः00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं/एन0सी0सी0/होमगार्ड्स एवं कार्मिक/नागरिकों द्वारा एजेंसी चौक से कंडोलिया स्थित गांधी जी की प्रतिमा तक प्रभारी फेरी होगी। सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9.00 बजे तथा जिलाधिकारी कार्यालय में 9.30 बजे को ध्वजारोहण/राष्ट्रीयगान किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा 25 कुपोषित बच्चों को प्रोत्साहन के लिए पोषण किट वितरण किया जायेगा साथ ही देशभक्ति संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। वहीं प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय पौड़ी में फल वितरण तथा सफाई कार्यक्रम, 11 बजे वृक्षारोपण किया जायेगा। दिनांक 14 एवं 15 अगस्त 2019 को सायं 4 से 6 बजे तक इंडोर स्टेडियम पौड़ी में बैडमिंटन प्रतियोगता आयोजित की जाएगी।