Header banner

लालकुआं पहुंचने पर सैनिक कल्याण मंत्री Ganesh Joshi ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

admin
joshi 1 2

लालकुआं पहुंचने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

  • लालकुंआ पहुंचने मंत्री गणेश जोशी का हुआ भव्य स्वागत
  • मंत्री जोशी ने लालकुंआ में आर.जी.इंटरप्राइजेज एवं भवानी इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित तेल पिराई, पाश्ता एवं मोईक्रोनी मशीनों का किया उदघाटन
  • मंत्री ने पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता को एक लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा।

लालकुआं/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को लालकुंआ पहुंचे। जहां उन्होंने लालकुआं के बिन्दुखत्ता राजीवनगर में पूर्व सैनिक के स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आर.जी. इंटरप्राइजेज एवं भवानी इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित तेल पिराई, पाश्ता एवं मोईक्रोनी मशीनों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम से पहले मंत्री जोशी ने लालकुंआ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पच्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

joshi 2 3
इसके उपरांत मंत्री जोशी ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनका हाल चाल भी जाना। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दो दिवसीय कुमाऊ दौरे के दौरान लालकुआं पहुंचने पर मंत्री जोशी का पूर्व सैनिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता ने भव्य तरीके से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने सूबेदार मेजर रणजीत गाड़िया को इस पहल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री जोशी ने कहा यह यूनिट स्वरोजगार योजना के तहत लगाई है। मंत्री जोशी ने कहा सूबेदार मेजर रणजीत गाड़िया जी द्वारा स्थापित इस यूनिट में 15 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सैनिकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dehradun में यहां पड़ा सीबीआई का छापा, हड़कंप मचा

joshi 3 2
उन्होंने कहा सैनिक आजीविका एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए 1 बीघा भूमि के लिए फॉरेस्ट से स्वीकृति हो चुकी है। मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत उत्तराखंड में 1613 यूनिटें स्थापित की जा चुकी है। जिसमें कुल 12904 लोगों को रोजगार मिला है। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान में देहरादून में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका तेज गति से कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य है, कि सैन्य धाम के निर्माण कार्य इसी वर्ष के अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिए जाएगा।

joshi 4 2
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता को एक लाख रूपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। मंत्री जोशी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन ओर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक संकल्प के साथ कार्य कर रही है उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी हो इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Republic day पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी दिखाई जाएगी, दिल्ली में सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

इस अवसर पर अध्यक्ष सूबेदार मेजर खिलाफ सिंह दानू, प्रताप सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह गाड़िया, धर्म सिंह रमोला, हरि सिंह रौतेला, पुष्कर सिंह कुंवर, जिलाध्यक्ष नैनीताल प्रताप बिष्ट, जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना, जिला मंत्री प्रमोद बोरा, मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, दीपक जोशी, देवेंद्र बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

बालावाला में उनियाल परिवार के Shrimad Bhagwat Katha महापुराण में शामिल हुए एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक

बालावाला में उनियाल परिवार के श्रीमद्भागवत कथा (Shrimad Bhagwat Katha) महापुराण में शामिल हुए एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक देहरादून/मुख्यधारा देवभूमि उत्तराखंड के बालावाला देहरादून में उनियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक […]
dun 1

यह भी पढ़े