government_banner_ad बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण - Mukhyadhara

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

admin
c 1 4

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

13 जुलाई को होगी मतगणना

चमोली / मुख्यधारा 

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य 13 जुलाई को सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगा। मतगणना प्रेक्षक अनीता रामचन्द्रन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में शनिवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए नियुक्त  92 कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 12 जुलाई को होगा।

c 1 5

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम और बेहद महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को बेहद गंभीरता, सर्तकता और सावधानी के साथ मतगणना कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्याे में किसी प्रकार की लापरवाही एवं जल्दबाजी न की जाए। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने कार्मिकों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर जिम्मेदारी के साथ मतगणना कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सफलतम तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई व शुभकामनाएं

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद भी किसी के मन में मतगणना से संबंधित कोई शंका हो तो निसंकोच होकर मास्टर ट्रेनर से संपर्क करते हुए उसका समाधान करें। ताकि मतगणना के दिन कोई भी समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्याे में जरा सी भी चूक से निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए मतगणना में विशेष सावधानी बरती जाए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, प्रवक्ता एपी डिमरी, मनोज तिवारी, केसी पन्त, एवं जयदीप झिंक्वाण ने राइका गोपेश्वर में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर  को मतगणना कार्याे का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कंट्रोल यूनिट में पड़े वोट की गणना और वीवीपैट की पर्ची की गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें :सूबे में पीएम-श्री योजना के तहत 225 स्कूल चयनित, केन्द्र सरकार ने द्वितीय चरण में 84 विद्यालयों को दी मंजूरी

जनपद चमोली में बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए रिजर्व सहित 17 मतगणना सुपरवाइजर, 18 मतगणना सहायक और 22 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए। इसी तरह पोस्टल बैलेट की गणना के 07 टेबल लगाई जाएंगी। पोस्टल बैलेट के लिए रिजर्व सहित 09 मतगणना सुपरवाइजर, 17 मतगणना सहायक और 09 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए। मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा। किसी को भी मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : राज्य के सभी 13 जनपदों और बड़े शहरों में बनाएं जाए बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान – सीएम धामी

Next Post

पोलिंग पार्टियों की सुगम आवाजाही के लिए सड़क मार्गो को सुचारू रखें- डीएम चमोली

पोलिंग पार्टियों की सुगम आवाजाही के लिए सड़क मार्गो को सुचारू रखें- डीएम चमोली चमोली / मुख्यधारा बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए 08 जुलाई से पोलिंग पार्टियों का मूवमेंट शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को […]
c 1 6

यह भी पढ़े