Header banner

मदमहेश्वर मंदिर (Madmaheshwar Temple) में फंसे तीर्थयात्रियों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

admin
m 1 2

मदमहेश्वर मंदिर (Madmaheshwar Temple) में फंसे तीर्थयात्रियों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि दिनांक 14 अगस्त, 2023 को समय प्रातः 6ः45 बजे मदमहेश्वर जाने वाले रास्ते बणतोली नामक स्थान पर मोरकंडा नदी पर बना हुआ लोहे का पुल बह गया था, जिस कारण मदमहेश्वर मंदिर में लगभ 300 तीर्थ यात्री फंस गए थे। जिलाधिकारी के निर्देशन में फंसे यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने के लिए टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया, जिसमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस व जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना किया गया तथा उक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीमों द्वारा 52 लोगों का सफल मैन्युअल रेस्क्यू किया गया था।

उन्होंने अवगत कराया है कि आज पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जहां मदमहेश्वर घाटी मे स्थानीय महिलाओं द्वारा नानू में अस्थाई हैलीपैड़ बनाया गया, जहां से फंसे यात्रियों को हैलीकाॅप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करते हुए हैलीपैड रांसी पहुंचाए गए।

यह भी पढें : …जब उत्तराखंड रोडवेज की बस (Uttarakhand Roadways Bus) इस मार्ग पर सड़क से बाहर निकल कर हवा में लटकी! जानिए फिर क्या हुआ!

उन्होंने अवगत कराया है कि हैलीकाॅप्टर के माध्यम से 190 लोगों का तथा 103 लोगों का मैन्युअल रेस्क्यू किया गया। इस प्रकार कुल 293 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू किया गया।

m 2 2

रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित तहसील प्रशासन से नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत और राजस्व उपनिरीक्षक दिवाकर डिमरी, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, ग्राम प्रधान वीर सिंह पंवार व स्थानीय ग्रामीणों आदि के सहयोग से सफल रेस्क्यू कार्य संपन्न किया गया।

मदमहेश्वर घाटी में फंसे तीर्थ यात्रियों नेे सफल रेस्क्यू के उपरांत सरकार एवं जिला प्रशासन, रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड के शिक्षकों (teachers of uttarakhand) की ये वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, पढें ये खबर

Next Post

ब्रेकिंग: भाजपा (B J P) ने बागेश्वर के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM, सांसद, मंत्री व वरिष्ठ नेता हैं शामिल

ब्रेकिंग: भाजपा (B J P) ने बागेश्वर के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM, सांसद, मंत्री व वरिष्ठ नेता हैं शामिल देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने बागेश्वर उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी […]

यह भी पढ़े