मुख्यधारा न्यूज़ डेस्क
चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 फरवरी के स्थान पर 20 फरवरी को मतदान किए जाने का बड़ा फेरबदल किया है। बताया गया कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पड़ रही है, जिसके चलते तिथि परिवर्तन किया गया है।
बताते चलें कि कई राजनीतिक दलों व लोगों ने गुरु रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए उस दिन चुनाव स्थगित कर दूसरे दिन मतदान करने को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क साधा था।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा व अन्य दलों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख में फेरबदल का अनुरोध किया था।
बताते चलें कि प्रदेश में रविदास जयंती मनाने वालों की संख्या लाखों में है। गुरु रविदास जयंती के अवसर पर पंजाब के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं। चूंकि मतदान 14 फरवरी को होना था, किंतु आस्था का पर्व पड़ने के चलते व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। राजनीतिक दलों की मांग पर आज सोमवार को चुनाव आयोग की बैठक के बाद तिथि परिवर्तन का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब पंजाब में 14 फरवरी के स्थान पर 20 फरवरी को मतदान होगा। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है।
यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं
यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!