देहरादून/मुख्यधारा
पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे की मांग को लेकर सरकार द्वारा की गई उपेक्षापूर्ण कार्यवाही को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और टिहरी से जिला पंचायत सदस्य अमेन्द्र बिष्ट ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
आप नेता अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि सीएम ने पुलिस जवानों के परिजनों को आश्वस्त किया था कि वह उनकी मांग के अनुरूप 4600 ₹ ग्रेड पे की मांग को पूरा करेंगे, लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले जारी शासनादेश में उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिवारों के साथ छलावा किया।
उन्होंने आरोप लगया कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश न केवल मजाक है, बल्कि यह शासनादेश पुलिस परिवारों को अपमानित करने वाला दस्तावेज है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पुलिस परिवारों के साथ खड़ी है और ग्रेड पे की इस मांग को लेकर हमारे मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल जी पुलिस परिवारों के आंदोलन को समर्थन दे चुके हैं और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड में पुलिस जवान के शहीद होने पर एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा कर चुके हैं।
यह भी पढें: Breaking: आज उत्तराखंड में 1292 कोरोना पॉजिटिव व 5 की मौत
यह भी पढें: दु:खद: पिथौरागढ़ डुंगरी गांव के राजेंद्र हुए गुलदार के शिकार। गांव में शोक की लहर
यह भी पढें: Breaking: आचार संहिता में देहरादून में धारा 144 लागू। पढें आदेश