भराडीसैंण: बाल विधानसभा सत्र में लोहवा रेंज में विस. अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Ritu Khanduri) ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिलाई शपथ
गैरसैंण/मुख्यधारा
उत्तराखंड विधानसभा भराडीसैंण में बाल विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ऋतु खंडूरी भूषण, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल तथा उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपर्वान के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर MY LIFE STYLE FOR ENVIRONMENT प्रोग्राम के तहत 6 जून 2023 को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के लोहवा रेंज के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।
यह भी पढें : रोचक जानकारी: दुनिया में सबसे अच्छा उत्तराखंड की ‘बद्री गाय (badri cow)’ का दूध
इस दौरान लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़, अवतार सिंह रावत वन दरोगा, मदन सिंह बिष्ट वन दरोगा तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।