Header banner

उत्तराखंड में एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए भाजपा की डॉ. कल्पना सैनी (kalpana saini) ने किया नामांकन

admin
IMG 20220531 WA0011

देहरादून। उत्तराखंड से एक मात्र राज्यसभा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी (kalpana saini) ने आज देहरादून स्थित विधान भवन में नामांकन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, हरिद्वार से लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, धामी मंत्रिमंडल के कई मंत्री मौजूद रहे। कल्पना सैनी (kalpana saini) की जीत तय मानी जा रही है।

उत्तराखंड में 70 विधानसभा में से 47 भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कांग्रेस के 19 और दो अन्य निर्दलीय हैं। सैनी के चुनाव जीतने पर वह राज्यसभा में पहुंचने वाली उत्तराखंड की दूसरी महिला होंगी। इससे पहले, दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंची थीं।‌

बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का छह साल का कार्यकाल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है और इस रिक्त हो रही सीट के लिए सैनी (kalpana saini) ने अपना नामांकन भरा है। विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के संख्या बल को देखते हुए सैनी का राज्यसभा में पहुंचना तय है।

Next Post

चंपावत उप चुनाव संपन्न (champawat by-election): शाम 5 बजे तक 61.5 प्रतिशत हुई वोटिंग, 3 जून को खुलेगा भाग्य का पिटारा

चंपावत/मुख्यधारा पिछले एक महीने से चंपावत विधानसभा उपचुनाव (champawat by-election) में व्यस्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे। इस मई महीने में सीएम धामी ने देहरादून से चंपावत चुनाव (champawat by-election) के लिए […]
IMG 20220531 WA0016

यह भी पढ़े