Header banner

फिजिकल परीक्षा : कोटद्वार में आज से अग्निवीरों (Agniveers) की भर्ती हुई शुरू, पहले दिन चमोली के युवाओं ने लगाई दौड़

admin
IMG 20220819 WA0025 1

कोटद्वार/मुख्यधारा

उत्तराखंड में आज कोटद्वार में अग्निवीरों (Agniveers) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन भर्ती में आए युवाओं ने दौड़ में पूरा दम दिखाया। ‌

बता दें कि 17 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया था। तभी से पुलिस प्रशासन के साथ सेना से जुड़े अधिकारियों ने अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर दी थी।

शुक्रवार सुबह कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली में पहले दिन चमोली के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान युवाओं ने फिजिकल यानी शारीरिक मापदंड में अपना दमखम दिखाया। हालांकि कुछ युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया है।

सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए जाएंगे। सेना के विशेषज्ञ शारीरिक दक्षता और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच करेंगे।

इसके बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी। दौड़ और शारीरिक दक्षता में फेल होने वाले युवाओं को कैंप के दूसरे छोर से बाहर कर दिया जाएगा। कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नंदप्रयाग, आदिबद्री तहसील क्षेत्र के युवा भाग ले रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड से 1,08,000 युवाओं ने अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण करवाया है। जबकि, कोटद्वार में 7 जिलों की अग्निवीर भर्ती होनी है, जिसमें 63,000 पंजीकृत युवा भाग लेंगे।

कल यानी 20 अगस्त को चमोली जिले के थराली, गैरसैंण, नंदप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के डुंडा, राजगढ़ी चिन्यालीसौड़ की भर्ती होगी।

20 को चमोली की ही थराली, गैरसैंण, जिलासू और नंदप्रयाग तहसील जबकि उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।

21 को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी।

22 को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती होगी।

23 को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।

24 को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।

25 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।

26 को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।

27 को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।

28 को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।

29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

 

यह भी पढें : Earthquake : पिथौरागढ़ जनपद में भूकंप के झटकों से डोली धरती

 

यह भी पढें : खुलासा uksssc : धामपुर के इंजीनियर के फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा की पहली रात पेपर को किया था सॉल्व। एसटीएफ ने दबोचा

 

यह भी पढें : कार्रवाई (पौड़ी गढ़वाल) : यहां पटवारी व कानूनगो इस मामले में हुए सस्पेंड (patwari kanungo suspended)

Next Post

आस्था: कृष्ण नगरी में जन्माष्टमी (Shrikrishna Janmashtmi) की धूम : मथुरा-वृंदावन में मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, देश-विदेश से उमड़े हजारों भक्त। देहरादून में भी जन्माष्टमी की धूम

धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मुख्यधारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shrikrishna Janmashtmi) की आज पूरे देश भर में धूम है, ‘जय श्री कृष्णा’ के जयकारे गूंज रहे हैं। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भक्त श्री कृष्ण […]
IMG 20220819 WA0005

यह भी पढ़े