ऋषिकेश : पानी की टंकी में वन विभाग के पेंच पर महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने सीएम धामी से कराया समस्या का निस्तारण
- गंभीर समस्या में त्वरित कारवाई पर महापौर अनिता ममगाई ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार
- कृष्णा नगर कॉलोनी में पेयजल समस्या के निस्तारण पर महापौर का हुआ अभिनंदन
- पानी की टंकी पर वन विभाग के पेंच पर महापौर ने सी एम से कराया समस्या का निस्तारण
ऋषिकेश/मुख्यधारा
कृष्णा नगर कॉलोनी में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पानी की टंकी के काम में लगी रोक हटाए जाने पर क्षेत्र वासियों ने नगर निगम महापौर अनिता मंमगाई का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जल से ही जीवन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल हर घर जल योजना से किसी को वंचित नही होने दिया जायेगा।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
वृहस्पतिवार को नगर निगम महापौर कृष्णा नगर कालौनी पहुंची जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को अवगत कराया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पेयजल के लिए लगाई गई पानी की टंकी में वन विभाग द्वारा अड़चन लगाये जाने की जानकारी जब उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी गई तो उन्होंने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबधित अधिकारी को कृष्णा नगर कालौनी में पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई पानी की टंकी से क्षेत्रवासियों के घरों में सप्लाई शुरू कराने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जब पानी की टंकी का निर्माण हो रहा था उस दौरान वन विभाग सोया हुआ क्यूं था। हजारों लोगों को जल जैसी मौलिक सुविधा से वंचित नही किया जा सकता।महापौर से मिली जानकारी के बाद उत्साहित क्षेत्रवासियों ने महापौर का अभिनंदन कर पानी की टंकी
का उद्वाटन मुख्यमंत्री से करवाने की मांग रखी जिसपर महापौर ने कहा कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से वार्ता कर हर सभंव प्रयास करेंगी।उन्होंने त्वरित कारवाई के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इस दौरान डॉक्टर बी एन तिवारी, ज्योति सहगल, संजय कुमार बर्मा, अशोक बेलवाल, टीएन तिवारी, विभा मौर्य, राम नरेश, गुलाब वर्मा, भरत शाह,अमित,नवल, राधा देवी, सुशीला, विजेंद्र, महेंद्र, निर्मला, पप्पू ,राम सकल, रामकेवल,जीत बहादुर,प्रेम बहादुर,लाल बहादुर आले आदि शामिल थे।