मलबा आने से सांकरी-जखोल मोटर मार्ग (Sankri-Jakhol Motorway) घुंयाघाटी के पास बंद

admin
purola 1 1

मलबा आने से सांकरी-जखोल मोटर मार्ग (Sankri-Jakhol Motorway) घुंयाघाटी के पास बंद

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

जनपद में हो रही बारिश के चलते सांकरी-जखोल मोटर मार्ग मलवा आने से घुंयाघाटी के पास बघित हो रहा है। इससे विकास खंड मोरी के अंतर्गत गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के 14 गांव की आवाजाही ठप हो गई है। मार्ग बंद होने कारण मंगलवार को पूरे दिन भर ग्रामीणों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग देर शाम तक सुचारु नहीं हो पाया।

purola 2

वहीं, सड़क निर्माण का मलबा गदेरे में डालने से बार बार बाधित हो रहे मार्ग को लेकर लोक निर्माण विभाग के जई रविंद्र चौहान ने बताया कि पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

सोमवार देर रात को मोरी क्षेत्र में जमकर मूसलाधार बारिश हुई। इससे सांकरी -जखोल मोटर मार्ग पर घुंयाघाटी के पास भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया और मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया।

purola 3

मार्ग में आवाजाही बाधित होने से जखोल, फिताडी, लिवाडी रेक्चा, कासला, राला, हरिपुर, सिरगा, सुनकुडी, सटूडी, सावणी सहित 14 गांव की आवाजही पूरी तरह ठप रही। मार्ग बंद होने के कारण मंगलवार को दिनभर पर्यटक भी जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसके बाद लोनिवि पुरोला की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची और मार्ग खोलने में जुट गई। लेकिन भारी मलबा आने के कारण मार्ग देर शाम तक भी सुचारु नहीं पाया। स्थानीय ग्रामीण गुलाब सिंह रावत, जगमोहन रावत, गंगा सिंह, हरदयाल सिंह राणा, जयमोहन सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत इन दिनों पाव से सिरगा मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें विभाग की ओर से सड़क का मलबा डंपिंग जोन में न डालकर गदेरे में उड़ेला जा रहा है जो हल्की बारिश में भी सीधे सड़क पर बहकर आ रह बारबार मोटर मार्ग बंद हो रहा है। जेई रविंद्र चौहान का कहना है कि मार्ग को सुचारु करने के लिए विभागा कार्य कर रहा है, मार्ग आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया जायेगा। ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है।

यह भी पढें : बदलाव : भाजपा (B J P) आलाकमान ने चार प्रदेश अध्यक्ष बदले, इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी

Next Post

ब्रेकिंग: देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) शुरू

ब्रेकिंग: देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) शुरू देहरादून/मुख्यधारा देहरादून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे सड़कों में जगह-जगह पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में […]
brewaking 1

यह भी पढ़े