Header banner

पहाड़ों की हकीकत: सौंग घाटी (Saung ghati) घुत्तू क्षेत्र बना कारावास! सरकारी दावों की खुल रही पोल 

admin
IMG 20220722 WA0072

जगदीश ग्रामीण

धनोल्टी, लोअर सकलाना, सौंग घाटी(Saung ghati) में सौंग नदी के कारण इस बरसात में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग कर रहे त्राहिमाम – त्राहिमाम। सड़क चारों ओर से बंद हो गई है। इससे लोग  गांवों में कैद हो गए हैं। हालात ये हैं कि ग्रामीणों के लिए पैदल आने जाने तक का भी रास्ता नहीं बचा है।

बुधवार को ग्राम पंचायत “सेरा गांव” से सुरेंद्र सिंह ऐरला की पत्नी सरू देवी की अचानक रात मे तबियत बिगड़ गयी। रास्ता बंद होने से उन्हें चारपाई मे नदी नालो में जान जोखिम् में डाल कर 10 किमी. पैदल चल कर सौदना से देहरादून हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया। दुर्भाग्य यह है कि सौंग घाटी(Saung ghati) क्षेत्र में आज भी हॉस्पिटल नहीं है।

घुड़साल गांव के अरविन्द कंडारी बताते हैं कि(Saung ghati) क्षेत्र की जनता की आवाज शासन प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधि कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है। हम धरती के अंतिम छोर मे बसे हैं।

यहां जीवन जीना किसी चुनौती से कम नहीं है। यह क्षेत्र आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र में न तो अस्पताल है, न सड़क है और न ही नेटवर्क है। सड़क न होने से सारे रिस्ते नाते सम्बन्ध फीके पड़ चुके हैं। लोग लगातार पलायन करने को मजबूर हैं।

यह(Saung ghati) क्षेत्र धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत आता है। विधानसभा धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार हैं। स्थानीय विधायक भी क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिस कारण जनता में भारी रोष है। आज 21वी सदी में सौंग घाटी क्षेत्र में नेटवर्क तक नहीं है व न कोई हॉस्पिटल न कोई बैंक।

सरकार जहाँ गांव में अनेक नीतियों के बड़े बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सौंग घाटी जैसी हकीकत विधायक, विभाग और सरकार के गाल पर तमाचा जैसा है। क्षेत्र की हकीकत सरकारी दावों की पोल खोल रही है।

घुड़साल गांव के पूर्व प्रधान जय सिंह कंडारी बताते हैं कि क्षेत्र(Saung ghati) में सौंग बांध परियोजना के अधूरे कार्य से ग्रामीणों को बहुत परेशानियां हो रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौंग बांध परियोजना को ड्रीम प्रोजेक्ट नाम देकर क्षेत्र के तमाम गांवों को नर्क में धकेल दिया है। परियोजना से सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी क्षेत्र के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। प्रभावितों की समस्याओं का समाधन न होने से क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। हमारी सम्बन्धित विभाग एव सरकार से क्षेत्रहित के लिए मांग है कि शीघ्र ही परियोजना से सम्बन्धित ग्रामीणों की मांग को पूरा किया जाय और मालदेवता से घूत्तू गन्धक पानी तक शीघ्र हीं सड़क का निर्माण किया जाय।

IMG 20220722 WA0072

क्षेत्र की ग्रामपंचायत सौंदना, तौलिया काटल, घुड़साल गांव, रगड़ गांव, पसनी, सेरा, ऐरल गांव, कुण्ड, बनाली सभी गांव बरसात में कैद हो जाते हैं।

क्षेत्रवासी प्रेम सिंह, रविन्द्र कंडारी, जगदीश कंडारी, भरत सिंह कोठारी, जगमोहन सेन्द्री , रमेश ऐरला, विजय मनवाल, महेन्द्र सिंह नेगी, वीर सिंह सेन्द्री सहित अन्य को ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही समस्या के समाधान की मांग की है।

क्षेत्र के युवा संदीप मनवाल, मुकेश पंवार, कुलदीप कंडारी, कान्हा कंडारी, अमन पंवार, मनोज महर, हरिपाल पंवार, दिनेश मनवाल, अनिल मनवाल, घनश्याम , रमेश नेगी, भरत नेगी आदि का कहना है कि अगर इस बार विधायक और सरकार ने क्षेत्र को अनदेखा किया तो हम धरना प्रदर्शन और हक की लड़ाई करने को मजबूर  हो जाएंगे।

 

  •  यदि आपके क्षेत्र में भी इस तरह की समस्याएं हैं तो मुख्यधारा के व्हाट्सएप नंबर 94583 88052 पर फोटो सहित पूरी डिटेल भेज सकते हैं।

 

यह भी पढें : CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया, मयंक यादव रहे टॉपर

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में तान्या सिंह ने किया टॉप, पूरे 500 अंक हासिल किए (CBSE 12th result decleared 2022)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां कई चौकी प्रभारियों सहित पुलिस उपनिरीक्षकों (Sub-inspector Transfer) के हो गए ट्रांसफर, देखें सूची

Next Post

...तो नरकोटा पुल हादसे (Narkota bridge insident) में हो रही अधिशासी अभियंता को हटाकर बचाने की कोशिश!

देहरादून/मुख्यधारा नरकोटा निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में जहां ठेकेदार कंपनी के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं संबंधित राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी तय करने के बजाय उन्हें वर्तमान तैनाती से हटाकर […]
1658406297867

यह भी पढ़े