आम श्रद्धालुओं के लिए खुले श्री हेमकुण्ड साहिब एवं लक्ष्मण लोकपाल के कपाट। पहले दिन 127 श्रद्धालुओं ने पवित्र धाम में टेका मत्था - Mukhyadhara

आम श्रद्धालुओं के लिए खुले श्री हेमकुण्ड साहिब एवं लक्ष्मण लोकपाल के कपाट। पहले दिन 127 श्रद्धालुओं ने पवित्र धाम में टेका मत्था

admin
hemkund sahib mukhyadhara news portal dehradun uttarakhand

चमोली। सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब एवं लक्ष्मण लोकपाल के कपाट शुक्रवार को सादगी के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष पहले दिन 127 श्रद्धालुओं ने हेमकुण्ड साहिब पवित्र धाम में मत्था टेका। सुहावने मौसम के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी भी लगाई। धार्मिक श्रद्धा के साथ लोकपाल और हेमकुण्ड साहिब के कपाट शुक्रवार को सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुले।

Photo 2

हेमकुण्ड साहिब के लिए प्रातः 3 बजे घांघरिया से श्रद्धालुओं की पहली संगत श्री लोकपाल हेमकुण्ड साहिब के आस्था पथ के लिए रवाना हुई। लोकपाल महाराज और गुरू महाराज के जयकारे लगाते हुए पांच किलोमीटर की पैदल चढाई के बाद धाम पहुंचा। पहले दिन लगभग 127 श्रद्धालुओं ने पवित्र दंडी पुष्करणी सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई।

धाम के कपाट खुलने के बाद मुख्य ग्रंथी ने इस वर्ष की पहली गुरू अरदास पढी। अरदास के बाद सुखमणि साहिब का पाठ हुआ। जिसके साथ ही हेमकुण्ड साहिब यात्रा आम श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो गई है। गुरूद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने कहा कि कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही इस वर्ष यात्रा का संचालन किया जा रहा है। 

यह भी पढें : यमकेश्वर : देखिए इस खोखली सड़क पर ऐसे दौड़ रहे वाहन! जिम्मेदारों का मौन दे रहा बड़े हादसे को न्यौता

Next Post

Corona अपडेट : आज प्रदेश में 831 नए कोरोना संक्रमित व 12 मौतें। स्वस्थ हुए 502

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गत दिवस रिकार्ड 946 संक्रमित मामले उत्तराखंड में आए थे। आज फिर 831 पॉजीटिव सामने आए हैं। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7187 […]
CORONA

यह भी पढ़े