देहरादून/मुख्यधारा
आजकल के साइबर युग में जितनी सहूलियतें मिल रही हैं, इससे कहीं ज्यादा इसका दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देहरादून की एक युवती से जुड़ा हुआ है, जिसने फेसबुक पर एक अनजान विदेशी युवक से दोस्ती कर दी। कुछ दिनों तक सब ठीकठाक रहा, किंतु युवक ने युवती का विश्वास जीतने के बाद उसके साथ बड़ी ठगी कर दी, तब जाकर युवती को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। अब मामला साइबर थाने में पहुंचा है, जिसकी जांच चल रही है।
थाना क्लेमेंटाउन से मिली जानकारी के अनुसार दून की क्लेमेंटाउन की रहने वाली एक युवती डोलमा पी के फेसबुक में कुछ महीने पहले रिचर्ड वाटकिंस नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे युवती ने एक्सेप्ट कर दिया। जिसके बाद उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बातचीत का सिलसिला चल पड़ा। युवक ने युवती से कहा कि वह विदेश से उसके लिए कीमती उपहार भेज रहा है, जो 16 अगस्त तक पहुंच जाएगा।
जिसके बाद 16 अगस्त को युवती के पास एक फोन आया और कहा गया कि उसका पार्सल कस्टम कार्यालय में है, जिसके टैक्स के रूप में 28 हजार रुपए एक अकाउंट नंबर पर भेजो। युवती ने ये रुपए भेजे दिए, जिसके बाद फिर 52 हजार और फिर 87900 रुपयों की डिमांड की गई। युवती ने गिप्ट के लालच में ये रकम भी जमा करवा दी, किंतु इसके बाद भी जब उसे पैसे के लिए फोन आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। युवती के साइबर थाने में तहरीर देने के बाद उक्त के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया है और प्रकरण की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढें : लोकगंगा : मध्य हिमालय की जनजातियों पर केन्द्रित अंक
यह भी पढें : सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्रों को उपलब्ध कराएंगे टैबलेट : धामी