अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस देश में भी रहेगी छुट्टी, सरकार ने किया एलान - Mukhyadhara

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस देश में भी रहेगी छुट्टी, सरकार ने किया एलान

admin
a 1 7

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस देश में भी रहेगी छुट्टी, सरकार ने किया एलान

मुख्यधारा डेस्क

9 दिन बाद 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस दिन छुट्टी का भी एलान किया है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अफ्रीका के देश मॉरीशस में भी 2 घंटे छुट्टी घोषित की गई है। मॉरीशस सरकार ने कहा है कि 22 जनवरी को हिंदू धर्म मानने वाले कर्मचारियों के लिए 2 घंटे अवकाश रहेगा।

कैबिनेट की तरफ से जारी किए प्रस्ताव में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन एक ऐतिहासिक घटना है। यह अयोध्या में भगवान राम की वापसी का प्रतीक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से हिंदुओं को दो घंटे की स्पेशल छुट्टी दी जाएगी।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती : डॉ. धनसिंह रावत

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने कैबिनेट के इस फैसले पर कहा कि ये हिंदुओं की भावनाओं और परंपराओं का सम्मान करने के लिए छोटी सी कोशिश है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। बता दें कि अफ्रीकी देश मॉरीशस में हिंदू सबसे बड़ा धर्म है।

2011 के सेंसस के मुताबिक, यहां करीब 48.5% आबादी हिंदू है। यह अफ्रीका का इकलौता ऐसा देश है, जहां इतनी बड़ी तादाद में हिंदू रहते हैं।

यह भी पढें : देश को आज सबसे लंबे समुद्री ब्रिज (Longest Sea Bridge) की मिलेगी सौगात, कई शहरों की कम होगी दूरी और सफर भी होगा आसान

वैश्विक स्तर पर देखा जाए, तो हिंदुओं की आबादी के मामले में भारत और नेपाल के बाद मॉरीशस का ही नाम आता है।

Next Post

चमोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस

चमोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस चमोली / मुख्यधारा भारत की सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी को जनपद चमोली में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया […]
c 1 6

यह भी पढ़े