देहरादून/मुख्यधारा
रोजगार की राह देख रहे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC Recruitment) ने कारागार विभाग में जेल बंदी रक्षक के पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है
कारागार विभाग के अन्तर्गत जेल बन्दीरक्षक परीक्षा- 2022 के कुल 238 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र ( Online Application) जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 5 दिसम्बर, 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश :-
अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन 1. आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्या 79 / 2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनाक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) न० (एस) 19532 / 2010 में ना० उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। आरक्षण विषयक प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी द्वारा अवश्य धारित करना चाहिए।
अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वह ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 तक विज्ञापन में वर्णित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताए एवं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते हो । अभ्यर्थी की शैक्षिक अर्हता के सम्बन्ध में परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि (Result Declaration Date), वह मानी जायेगी जो अंक पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) हो। अत अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र के शैक्षिक अर्हता (Qualification Details) के विवरण में (Result Declaration Date) के कॉलम में, संबंधित शैक्षिक अर्हता के अक-पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) का अंकन हो। विज्ञापन की शर्तानुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णत अभ्यर्थी की होगी।
अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
फर्जी प्रमाण पत्रों (शैक्षिक योग्यता / आयु / आरक्षण सम्बन्धी आदि) के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त आगामी परीक्षाओं से अधिकतम 05 वर्षों के लिए प्रतिवारित ( DEBAR ) कर दिया जायेगा। साथ ही सुसंगत विधि के अन्तर्गत ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभियोग भी दर्ज कराया जा सकता है। अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश पत्र पर लिखना या लिखा होना भी अनुचित साधन की श्रेणी में आयेगा।
(UKPSC Recruitment) आयोग में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के उपरान्त आवेदन पत्र में की गई 5. प्रविष्टियों यथा-पदनाम, अर्हता, आरक्षण से सम्बन्धित श्रेणी / उप श्रेणी, आयु, परीक्षा केन्द्र एवं आवेदित जिला इत्यादि में किसी भी प्रकार के संशोधन का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थी परीक्षा योजना के लिए परिशिष्ट -01, पाठ्यक्रम के लिए परिशिष्ट – 02, आरक्षण सम्बन्धी दावों केलिए निर्धारित प्रारूप हेतु परिशिष्ट -03 तथा शारीरिक मापदण्ड में छूट चाहने वाले उम्मीदवारो हेतु प्रमाण पत्र का प्रारूप हेतु परिशिष्ट – 04, न्यूनतम अर्हक अंको हेतु परिशिष्ट – 05 तथा परीक्षा केन्द्र / नगर हेतु परिशिष्ट-06 का अवलोकन करें।
आवेदन के प्रारम्भिक चरण में ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रिंटआउट प्रति अथवा किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में जमा / प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं है। आयोग द्वारा मागे जाने पर अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों की पुष्टि हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ अनिवार्य अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति आयोग कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।
पढें पूरी जानकारी