उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)
अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट्-ऑफ – मार्क्स अन्तिम चयन परिणाम के बाद आयोग की वेबसाइट पर होंगे अपलोड
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने आज पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी०ए०सी / आई०आर०बी० / फायरमैन पद के लिए सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर को शार्टलिस्ट किया है।
28 दिसम्बर 2021 द्वारा विज्ञापित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर.बी. ( पुरुष ) / फायरमैन (अग्निशामक ) ( पुरुष / महिला) परीक्षा -2021 के अन्तर्गत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन सूची के लिए शार्टलिस्ट किया गया है।
अभिलेख सत्यापन सूची अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। अभिलेख सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में दिनांक 27.02.2023 से प्रारंभ होगा, जिसके संबंध में अनुक्रमांकवार विस्तृत कार्यक्रम आयोग की बेबसाइट पर दिनांक 17.02.2023 को जारी किया जायेगा।
शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों से पदों की वरीयता भी ऑनलाइन भरा जाना है, जो आयोग की बेबसाइट पर दिनांक 17.02.2023 से उपलब्ध होगा। ऑनलाइन वरीयता की हार्ड कॉपी अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
यह भी सूचित किया जाता है अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट्-ऑफ – मार्क्स अन्तिम चयन परिणाम के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। उक्त के क्रम में सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्तांक से सम्बन्धित अनुरोध पत्रों के क्रम में अन्तिम चयन परिणाम से पूर्व कोई सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।
पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी०ए०सी / आई०आर०बी० / फायरमैन पद के लिए शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों के रोल नंबर देखें