देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) के पेपर लीक प्रकरण में शामिल रहे अभियुक्त अब कुकुरमुत्ते की तरह सामने आ रहे हैं। उन्हें विभिन्न जगहों से स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड (एसटीएफ) दबोच रही हैं। हर अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं और दूसरे अभियुक्तों तक पहुंचने की कडिय़ां भी खुलती जा रही हैं।
इस (uksssc) प्रकरण में शामिल अब तक के बड़े अभियुक्त उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद, गत दिवस अंकित रमोला और अब उत्तर प्रदेश के धामपुर निवासी इंजीनियर को भी एसटीएफ ने शिकंजे में कस लिया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के तार उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं।
यूकेएसएसएससी (uksssc) पेपर लीक मामले में अब तक बीस गिरफ्तार
उत्तराखंड (uksssc) परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोडऩे में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात पेपर लीक के प्रश्न को किया था सॉल्व। नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे।
एसटीएफ बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया गया है। जिससे मामले में शामिल रहे अन्य लोगों की भी गिरफ्तारियां की जा सके।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों का प्रमोशन (promotion)., देखें सूची