Header banner

Apple Mission के अन्तर्गत पूर्व की भांति आदेश को लेकर कृषकों ने दिया ज्ञापन

admin
apple

एप्पल मिशन (Apple Mission) के अन्तर्गत पूर्व की भांति आदेश को लेकर कृषकों ने दिया ज्ञापन

कृषकों ने विभाग पर बाहरी राज्यो से पौध मंगाने का लगाया आरोप।

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला

विकास खंड पुरोला के किसानों ने एप्पल मिशन योजना में बार बार आदेश बदले जाने व फर्जी नर्सरी को हजारों पौधों का आवंटन देने को ले कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

apple 1

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

ज्ञापन में कहा गया है एप्पल मिशन योजना के अंर्तगत किसानों को पूर्व की भांति कार्य करने के लिए स्वतंत्र किया जाय कहा गया पूर्व में उद्यान निदेशालय से आदेश अनुसार किसानों ने अपने बागों में गढ़े, पौध के लिए बुकिंग के लिए योजना का 30 प्रतिशत से अधिक का कार्य कर चुके है अब निदेशालय से नए आदेश निर्गत हुए है जिसके अनुसार कृषकों को 20 प्रतिशत धनराशि विभाग में जमा करनी है और विभाग ही स्वयं ही बाग तैयार करेगा नए आदेश अनुसार साफ जाहिर हो रहा कि विभाग फर्जी नर्सरी के माध्यम से कृषकों को कश्मीर से मंगाए गए विमार पेडों को आवंटित कर बड़े भर्ष्टाचार को अंजाम देना चाह रही है।

apple 2 1

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

ज्ञापन में कहा गया है निदेशालय ने अनिका नाम की फर्जी नर्सरी को हजारों पौधों का आवंटन कर दिया था जबकी अनिका नर्सरी धरातल पर कहीं नही है ज्ञापन में कहा गया एप्पल मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उचित ढंग से करने के लिए किसानों को स्वतंत्र किया जाय व मिशन के अंर्तगत मिलने वाली कृषक अंश की धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में डाली जाए साथ योजना में भ्रष्टाचार करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय ज्ञापन देने वालों में प्रकाश,श्यालिक राम,जगमोहन कैड़ा,कपिल,हरिमोहन, पूरन चंद,पंकज गैरोला,रन दास,सरदार रावत,जगजीवन राणा,शिव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

Next Post

PM Awas Yojana के तहत आवासों की स्वीकृति पर मंत्री जोशी ने जताया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत आवासों की स्वीकृति पर मंत्री जोशी ने जताया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार मंत्री जोशी ने पी०एम०जी०एस०वाई० के अन्तर्गत राज्य में 150 से 249 तक की जनसंख्या वाली बसावटों के संयोजन […]
giriraj

यह भी पढ़े