ब्रेकिंग : जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण की एकतरफा कार्यवाही शुरू, भड़के ग्रामीणों का आंदोलन का ऐलान - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण की एकतरफा कार्यवाही शुरू, भड़के ग्रामीणों का आंदोलन का ऐलान

admin
1671351711684
  • जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण की एकतरफा कार्यवाही शुरू
  • मनमाने तरीके से मुआवजा तय करने पर भड़के ग्रामीण
  • विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन का ऐलाऐलाज

जौलीग्रांट(देहरादून)/मुख्यधारा

आज देहरादून हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के एकतरफा विस्तारीकरण की एकतरफा कार्यवाही के सरकारी मूल्यांकन के कागजात सामने आने के बाद प्रभावित छेत्र के लोगों ने हवाई अड्डे के समीप बैठक का आयोजन किया, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार की इस एकतरफा कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जाएगा।

इस बैठक का मुख्य कारण सरकार द्वारा टिहरी बांध विस्तापितों के दर्जनों परिवारों के तीसरी बार विस्थापन के के संदर्भ में कार्यवाही का विरोध है। सरकार द्वारा हवाई अड्डे के अस्सी मीटर की परिधि में उक्त मापजोख से आंदोलन की स्थिति पैदा हुई है।

बैठक में विस्तारीकरण के विरोध में महापंचायत का आयोजन करने वाले गजेंद्र रावत ने सरकार को चेताया कि सरकार की इस मनमानी के सामने कोई नही झुकेगा।

IMG 20221218 WA0012

प्रभावित गोपाल सजवान का कहना था कि विस्तारीकरण की कार्यवाही करने वाले किसी भी सरकारी कार्मिक को आगे से घरों खेतों में नही घुसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘सरकार फूट डालो राज करो’ की तर्ज पर कार्यवाही कर लोगों को उजाड़ने का प्रयास कर रही है।

छेत्र के लोगों ने यह बैठक उस परिपेक्ष में की, जब प्रशासन द्वारा उनके नाम के साथ जमीन के मूल्यांकन कर धनराशि तय कर दी गई है।

बैठक में सरकार द्वारा बिना काश्तकार से बात किए उसके खेत जमीन मकान पेड़ों का सर्वे कर मनमाने तरीके से उसका मूल्यांकन करने की कार्यवाही की घोर निन्दा की गई। बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि उक्त विस्तारीकरण के लिए कोई भी परिवार अपनी एक भी इंच जमीन नही देगा, यह भी तय किया गया कि एक सप्ताह के भीतर आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

 

IMG 20221218 WA0011

बैठक में बादल सिंह सजवान करतार सिंह नेगी, पुरषोत्तम डोभाल, विजय सिंह, दरमियान सिंह, राहुल सजवान, राम सिंह, युद्धवीर सिंह, जगदीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, बालेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, कुंवर सिंह, रविंद्र सिंह, जयेंद्र सिंह, गौरव सजवान, मूर्ति सिंह सजवान, कीर्ति सिंह सजवान, कमल सिंह सजवान, अवतार सिंह सजवान दयाल सिंह सजवान उज्जवला देवी दीपक सिंह गोपाल सिंह रविंद्र सिंह सुरेंद्र सजवान विक्रम सिंह रजनी देवी सुमन, अमित सजवान, मनजीत सजवान, किशन सिंह, सोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मकान सिंह, राजेंद्र सजवान, बलवीर सिंह, रमेश, दीवान, संजय सजवान, सरताज सजवान, कुशाल सिंह, कमल सिंह, सुमित, मुनींद्र सजवान, धर्मेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, प्रेम सिंह, नरेंद्र सजवान, सागर मनवाल, कीर्ति सिंह, नरेंद्र सिंह सजवान आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

IMG 20221218 WA0010

IMG 20221218 WA0013

IMG 20221218 WA0009

IMG 20221218 WA0006

IMG 20221218 WA0004

IMG 20221218 WA0005

IMG 20221218 WA0007

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) की परीक्षाओं में होगा आधार वेरिफिकेशन लागू

Next Post

जानिए सोमवार 19 दिसंबर को कैसा रहेगा आपका राशिफल (Rashiphal)

दिनांक- 19 दिसम्बर 2022 🌺 आज का पंचांग (Rashiphal)🌺 दिन – सोमवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – हेमन्त काल (राहु)- पूर्व दिशा […]
Rashiphal 1

यह भी पढ़े