Header banner

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार में करेंगे रैली, राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएंगे

admin
poli 1

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार में करेंगे रैली, राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जाएंगे

मुख्यधारा डेस्क

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार तो कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे।

पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की हुई मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह बिहार का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह आज बिहार के मुंगेर में एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। बिहार का मुंगेर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह का संसदीय क्षेत्र है।

यह भी पढें : स्टेशन पर ट्रेन देखने पहुंचा था: फोटो खिंचवाने के चक्कर में वंदे भारत (Vande Bharat) में फंस गया शख्स, ट्रेन कब चल दी पता ही नहीं चला, जहानाबाद में उतरा, देखें वीडियो

माना जा रहा है कि बीजेपी यहां अपना कैंडिडेट उतार सकती है। ललन सिंह ने दो बार यह सीट जीती है और बीजेपी दोनों बार उनकी पार्टी की सहयोगी रही है। एकमात्र अपवाद 2014 था, जब बाहुबली से राजनेता बने सूरज भान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने एनडीए के एक अन्य सहयोगी दिवंगत राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर लड़कर यह सीट हासिल की थी।

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया किगृह मंत्री दोपहर पटना पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना होंगे जहां एक रैली को संबोधित करने से पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं दूसरी ओर मणिपुर में करीब दो महीने से जारी हिंसा के बाद आज कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 14 तहसीलदार (Tehsildars) पदोन्नति पाकर बने डिप्टी कलेक्टर, देखें प्रमोशन की लिस्ट, शासनादेश जारी

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, हम मणिपुर के लोगों से अपील करते हैं कि कृपया राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शांति बनाए रखें और सहयोग दें। बता दें कि कांग्रेस हिंसा से निपटने के तरीकों को लेकर केंद्र और मणिपुर राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे हमले कर रही है। कांग्रेस पार्टी पहले ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग कर चुकी है।

इससे पहले 24 जून को मणिपुर में हिंसा पर सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री शाह ने राज्य में शांति बहाल करने का आश्वासन दिया था, जबकि विपक्षी दलों ने इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढें : गलत निर्णय की सजा भुगत रहा है देवभूमि उत्तराखंड (Devbhoomi Uttarakhand)

Next Post

मुख्य सचिव ने की प्रदेश में बनायी जा रही विभिन्न प्रकार की पार्किंग्स (parking) की प्रगति की समीक्षा

मुख्य सचिव ने की प्रदेश में बनायी जा रही विभिन्न प्रकार की पार्किंग्स (parking) की प्रगति की समीक्षा देहरादून/मुख्यधारा मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में प्रदेश में बनायी जा रही विभिन्न प्रकार की पार्किंग्स की प्रगति […]
d 1 15

यह भी पढ़े