government_banner_ad हलचल: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पीएम मोदी से मिले, अब सीएम योगी राज्यपाल से मिलेंगे, डिप्टी सीएम मौर्य के बयानों के बाद बढ़ीं हलचलें - Mukhyadhara

हलचल: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पीएम मोदी से मिले, अब सीएम योगी राज्यपाल से मिलेंगे, डिप्टी सीएम मौर्य के बयानों के बाद बढ़ीं हलचलें

admin
p 1 29

हलचल: यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पीएम मोदी से मिले, अब सीएम योगी राज्यपाल से मिलेंगे, डिप्टी सीएम मौर्य के बयानों के बाद बढ़ीं हलचलें

मुख्यधारा डेस्क

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को कम सीटें मिलने के बाद पार्टी में आपसी घमासान जारी है। लखनऊ से लेकर राजधानी दिल्ली तक भाजपा के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी है। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। जिसके बाद यूपी में हलचल में बढ़ गई हैं।

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों की मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव को देखते मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी, लोकसभा चुनाव में झटका, संगठन में संभावित बदलाव, सरकार की नई तस्वीर जैसे मुद्दों पर बात हुई है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयानों ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें : हरेला पर चमोली रेंज, बद्रीनाथ वन प्रभाग के विरही स्मृति वन में किया गया वृक्षारोपण

रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है। इसके बाद से प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वहीं, कल देर रात केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। पिछले कुछ दिनों में दोनों की यह दूसरी मुलाकात थी।

बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद मुख्यालय से बाहर निकलते समय मौर्य ने मीडियाकर्मियों के सामने कोई टिप्पणी भी नहीं की थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच एक बार फिर तलवारें खिचीं नजर आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मुलाकात कैबिनेट मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर हो सकती है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश संगठन में भी बड़ा बदलाव संभव है। ये बदलाव विधानसभा उपचुनाव के बाद होंगे।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पौधारोपण करने को किया जागरूक

माना जा रहा कि बीजेपी आलाकमान केशव प्रसाद मौर्य को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि, प्रदेश में सीएम नहीं बदला जाएगा।पिछले कुछ समय से केशव प्रसाद मौर्य लगातार अपने भाषणों में संगठन को सरकार से बड़ा बता रहे हैं। इसके ये मायने निकाले जा रहे हैं कि राज्य में पार्टी और सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मौकों पर सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य एक साथ भी नजर नहीं आए हैं। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जब तक भाजपा केंद्र की सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, संविधान पर खतरा बरकरार रहेगा।

Next Post

डेंगू के खतरे को देखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल अलर्ट

डेंगू के खतरे को देखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल अलर्ट शहर में हुई बारिश के बाद डेंगू को लेकर अस्पताल में अधिक सर्तकर्ता डाॅ जसकरन बजाद अस्पताल के डेंगू नोडिल अधिकारी  अस्पताल की इमरजेंसी व ब्लड बैंक को अलर्ट […]
i 1 2

यह भी पढ़े