देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस बेलगाम होता जा रहा है। आज प्रदेश में 3295 नए मामले आए हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है।
इस तरह अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18196 पर पहुंच गई है। हालांकि आज अस्पतालों से 2067 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मरीजों की रिकवरी दर अब घटकर 91.07% पर पहुंच गई है।
आज सर्वाधिक 987 मरीज देहरादून जिले से आए हैं। इसके अलावा 568 मामले उधम सिंह नगर और 546 मरीज नैनीताल जिले से आए हैं, जबकि हरिद्वार जिले से आज 352, अल्मोड़ा से 111, बागेश्वर से 39, चमोली से 137, चंपावत 45, पौड़ी गढ़वाल से 289, पिथौरागढ़ से 60, रुद्रप्रयाग से 53, टिहरी गढ़वाल से 65 और उत्तरकाशी जनपद से 40 नए मरीज आए हैं।
यह भी पढें: Breaking: प्रदेश में 22 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं
यह भी पढें: बड़ी खबर: 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों व रोड शो पर प्रतिबंध
यह भी पढें: सियासत : हरक सिंह का हौव्वा!