देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण congress sameeksha बैठक 21 मार्च को देहरादून में आहूत की गई है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव की स्थिति के आकलन और सांगठनिक पहलुओं का जायजा लेने के लिए नियुक्त अविनाश पांडेय बैठक लेंगे। ये नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन सहित तमाम पहलुओं की समीक्षा करेंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि congress sameeksha बैठक में पार्टी के सभी विजयी विधायक, सभी प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
congress sameeksha बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को गतिशील और संगठन की दृष्टि से मजबूत करने पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।
यह भी पढें: बड़ी खबर Uttarakhand: 19 मार्च को विधान मंडल दल की बैठक के बाद 20 को शपथ ग्रहण की तैयारी
यह भी पढें: …तो उत्तराखंड में सीएम के लिए Anil baluni के नाम पर लग सकती है मुहर!
यह भी पढें: Uttarakhand: कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को डीबीटी से मिलेगा जूते व बैग की धनराशि
यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां रोडवेज (roadways) की बस में लगी आग से बाल-बाल बचे यात्री। देखें video