Header banner

Uttarakhand : गैरसैंण (Gairsain) में आज भाजपा विधान मंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक

admin
IMG 20230312 WA0001

गैरसैंण (Gairsain) में आज भाजपा विधान मंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक

देहरादून/मुख्यधारा

सोमवार 13 मार्च 2023 से गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे बजट सत्र से पहले आज शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भाजपा विधान मंडल दल की बैठक होने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढें :  Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

आज शाम को होने वाली भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित उत्तराखंड सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री व विधायक भी गैरसैंण पहुंच जाएंगे।

FB IMG 1678629176655

यह भी पढें : बड़ी खबर: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए, दर्द किया बयां

गैरसैंण में आज बजट सत्र को लेकर कार्यमंत्रणा की बैठक होगी

images 36

वहीं दूसरी ओर कल से भराड़ीसैंण में होने शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पूर्व आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा की बैठक आयोजित होगी। साथ ही सदन को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने को लेकर सर्वदलीय बैठक भी आयोजित होगी। उक्त बैठक में सदन के संचालन के लिए एजेंडा भी तय होगा।

इस बैठक में प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचन्द अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बसपा से मोहम्मद शहजाद आदि मौजूद रहेंगे।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में अब ये भर्ती परीक्षा हुई निरस्त (recruitment exam has been canceled), अप्रैल में दोबारा जारी होगा विज्ञापन

बताते चलें कि सत्र के प्रथम दिवस 13 मार्च को भराड़ीसैंण में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढें : कार्रवाई: उत्तराखंड में इस योजना का गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, अब झेलेंगे मुकदमा, विभागीय अधिकारी भी नपेंगे (Nanda-Gaura)

13 मार्च से 18 मार्च तक 6 दिन चलने वाले बजट सत्र में धामी सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेगी। अब कुछ दिनों तक धामी सरकार और विपक्ष के विधायक समेत राज्य के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी गैरसैंण में ही नजर आएंगे।

बजट सत्र के दौरान धामी सरकार 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा। उसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। 16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।

कई मायनों में धामी सरकार के लिए महत्वपूर्ण है बजट सत्र

धामी सरकार का ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पहला बजट सत्र होगा। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कई मायनों में सरकार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी और विकास का एजेंडा तय करेगी।

ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद बीजेपी सरकार का गैरसैंण में ये दूसरा सत्र होगा, इससे पहले जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था उसी दौरान वहां सत्र हुआ था।

यह भी पढें : Alert: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ पसार रहा पैर, 2 मरीजों की मौत, कोविड जैसे ही लक्षण, जानिए कैसे फैलता है और बचाव

इस बार बजट सत्र में खास बात यह है कि सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के कार्य दिवस सोमवार से हो रही है, जिसको लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है। वहीं विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। सरकार का प्रयास है कि जनता के सुझावों से एक अच्छा बजट प्रदेश की जनता के हित में पेश किया जाए, जिसमें सरकार अगले हफ्ते से प्रदेश भर में तमाम बुद्धिजीवी लोगों और आम लोगों से सुझाव लेगी। इसके लिए कई माध्यमों से सुझाव लिए भी जा रहे हैं।

इस बार विधायकों की ओर से करीब 600 से अधिक सवाल विधानसभा को भेजे

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने जनता के हित में बजट पेश किया है, उसी तरह से राज्य सरकार भी जनता के सुझाव लेकर जनता के हित में बजट पेश करेगी। इस बार विधायकों की ओर से करीब 600 से अधिक सवाल विधानसभा को भेजे गए हैं।

धामी सरकार ने बजट तैयार करने के लिए सभी वर्गों से सुझाव मांगे थे। ये सभी सुझाव व्हाट्स एप, ईमेल द्वारा मिले हैं। बजट को लेकर वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सीनियर सिटिजन, उद्यमियों और कारोबारियों से बात की है। माना जा रहा है कि बजट में हर तबके का ध्यान रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार हिमाचल की तरह स्टेट में आने वाले बाहरी वाहनों से एंट्री टैक्स या ग्रीन टैक्स वसूलने का विचार कर सकती है।

गैरसैंण को उत्तराखंड सरकार ने ग्रीष्म कालीन राजधानी घोषित की है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट सत्र के बाद उत्तराखंड की शासन व्यवस्था गैरसैंण से ही चलाने की घोषणा भी धामी सरकार कर सकती है। बजट सत्र के लिए आज से विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रवाना हो गए हैं। विधानसभा सचिवालय की तरफ से भी बजट सत्र को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।

बजट सत्र के दौरान सचिवालय और विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक

सत्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पहले ही बैठक के जरिए विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं। बजट सत्र के दौरान सचिवालय और विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक रहेगी। विभाग सदन में रखे जाने वाले विधेयक, प्रत्यावेदन,सवालों के जवाब तैयार करने में जुटे हैं।

विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला

भराड़ीसैंण में अनावश्यक भीड़ न बढ़े इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का फैसला लिया है। इस बार विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई है, जिससे भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित न हो।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं। गैरसैंण में पहले भी बजट सत्र हुए हैं। विधानसभा सचिवालय का सिस्टम बजट सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है। सत्र के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए पहले ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। इस बार विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी नहीं दिए जाएंगे।

यह भी पढें : Dhami government’s budget session in Gairsain: धामी सरकार का गैरसैंण में 13 मार्च से होगा पहला बजट सत्र, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी हुए रवाना

Next Post

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का निधन (Madhuri Dixit's mother passed away), आज शाम मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां का निधन (Madhuri Dixit’s mother passed away), आज शाम मुंबई में होगा अंतिम संस्कार मुख्यधारा डेस्क  बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां का आज मुंबई में निधन हो गया है। माधुरी की […]
IMG 20230312 WA0008

यह भी पढ़े