मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। नई सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड चिकित्सा सेवा बोर्ड में बंपर भर्तियां (vacancy) निकाली गई हैं। जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल निर्धारित की गई हैं।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने समूह ग के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों के लिए विज्ञापन (vacancy) निकाला गया है। विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 15 मार्च 2022 है। ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 24 मार्च है, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2022 शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की इस भर्ती (vacancy) में अनुसूचित जाति के लिए 133 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 48 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 पद एवं समान्य अनरक्षित वर्ग के लिए 533 रिक्तियां हैं।
अभ्यर्थियों द्वारा इस लिंक https://ukmssb.org/ से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
यह भी पढें: सियासत: …जब अचानक पूर्व सीएम हरीश रावत के घर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी (cm pushkar dhami)
यह भी पढें: उत्तराखंड को मिली प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष। ऋतु खंडूड़ी बनी निर्विरोध विस. अध्यक्ष
यह भी पढें: Uttarakhand: covid-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देश, पढें आदेश