Header banner

Uttarakhand: सरकार के एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए किए कई बड़े एलान, कांग्रेस ने विफल करार देते हुए कसा तंज

admin
puskar 1 4

Uttarakhand: सरकार के एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने उपलब्धियां गिनाते हुए किए कई बड़े एलान, कांग्रेस ने विफल करार देते हुए कसा तंज

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की धामी सरकार का आज एक साल पूरा होने पर राजधानी देहरादून में भाजपा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए। ‌सबसे बड़ा आयोजन देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित किया गया। ‌ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कई बड़ी घोषणाएं भी की। ‌

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से जोशीला भाषण देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में कई कड़े फैसले लिए हैं। हमने जनता से किए वादों को धरातल पर उतारा है।

यह भी पढें :उत्तराखंड सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण : मुख्यमंत्री ने प्रदेशहित में की 16 महत्वपूर्ण घोषणाएं (Uttarakhand government completes one year term)

रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘एक साल नई मिसाल’ का सीएम ने विमोचन किया।

इस अवसर पर ग्राम तरला नागल सहस्त्रधारा मार्ग में 12.45 हेक्टेयर में बनने वाले लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत के सिटी फोरेस्ट का शिलान्यास भी सीएम ने किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये बहुद्देशीय शिविर का अवलोकन किया।

वहीं दूसरी ओर धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर विपक्ष कांग्रेस के नेताओं ने तंज कसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसा है। हरीश रावत ने कहा कि धामी सरकार के पास एक साल भी बताने के लिए कुछ नहीं है। प्रदेश में ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं। जिस पर प्रदेश में सड़कों में इस कदर गड्ढे हो वहां समझा जा सकता है कि सरकार ही गड्ढे में है।

यह भी पढें : धामी सरकार का एक साल: सीएम धामी (CM Dhami) ने कठोर फैसलों के साथ राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं की शुरू, कुछ चुनौतियों ने भी किया परेशान

हरीश रावत ने तंज मारते हुए कहा कि धामी सरकार में कई मंत्री अपने-अपने विभागों में खुद गड्ढा मंत्री हैं।

हरीश रावत का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए-नए हैं, इसीलिए वो बहुत ज्यादा पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते हैं। बल्कि वह यह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री कुछ अच्छा करें। लेकिन हकीकत यह है कि सरकार निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

प्रदेश में बीजेपी को सत्ता संभालते हुए 6 साल का लंबा समय हो गया है। लेकिन बीजेपी ने इन सालों ने प्रदेशों को सिर्फ सड़कों में गड्ढे ही दिए हैं।

वहीं हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा एक साल में सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

यह भी पढें : Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग

कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार जनहित की योजनाओं से जुड़े बजट को खर्च नहीं कर पा रही है। प्रदेश के अंदर युवा बेरोजगार लाठी खाने को मजबूर हैं, भर्ती घोटाले से लेकर अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग हो, सरकार इन सब से खुद को बचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है, आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। जोशीमठ आपदा हो या मुनस्यारी में आपदा पीड़ितों का जख्म तक सरकार भर नहीं पाई है।

जोशीमठ आपदा पीड़ितों के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस मदद नहीं की है, तो वहीं मुनस्यारी में पिछले दो साल से आपदा पीड़ित सरकारी भवन में रहने को मजबूर हैं, लेकिन इस ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।

एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने 16 घोषणाओं का किया एलान

अपनी सरकार के 1 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 16 नई घोषणाओं का एलान किया है। राज्य में मुख्यमंत्री प्रतियोगी परीक्षार्थी परिवहन योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। कक्षा 6 से ही कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की शिक्षा को लागू किया जाएगा। राज्य के सभी 13 जनपदों में लैब ऑन व्हील्स ‘चलती-फिरती प्रयोगशाला’ स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

उत्तराखण्ड राज्य साइंस टेक्नोलॉजी और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार इस क्षेत्र में शीघ्र ही ‘साइंस और टेक्नोलॉजी इनोवेशन पॉलिसी’ लाएगी।

हल्द्वानी गौलापार में स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को उच्चीकृत कर अंतरराष्ट्रीय मानकों का खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। राज्य में काश्तकारों को सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यानिकीकरण योजना प्रारंभ की जाएगी। राज्य में पशुपालकों को सहयोग देने के मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन प्रारम्भ किया जाएगा। राज्य में मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार योजना प्रारम्भ की जाएगी, जिसमें स्नातक पास छात्र एवं छात्राओं को आवश्यक रूप से दक्ष बनाया जाएगा।

राज्य के ऐसे गांव जिनकी आबादी 250 से अधिक है, उनको मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपलब्धता एवं उपयुक्तता के आधार पर 01-01 अमृत सरोवर / झील को पर्यटक स्थल एवं वाटर स्पोर्ट्स के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढें : My tree, I only plant: विश्व वानिकी दिवस पर “मेरा वृक्ष, मैं ही लगाऊं” योजना का शुभारंभ

जिला सेवायोजन एवं कौशल विकास कार्यालय को स्वरोजगार केन्द्र के नोडल कार्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। श्रमिकों के बच्चों को भी उचित स्कूली शिक्षा मिल सके इस हेतु राज्य सरकार मोबाईल स्कूल (चलते-फिरते स्कूल) प्रारम्भ किये जायेंगे।

राज्य सरकार द्वारा दिवालीखाल से गैरसैंण तक के सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा। लोकतंत्र सेनानी की मृत्यु होने पर उनकी पेंशन विधवा पत्नी को दी जाएगी।

उत्तराखण्ड के लोकपर्वों उत्तरायणी, फूलदैई, हरेला, ईगास, बूढ़ीदिवाली आदि लोकपर्वों को व्यापक पहचान दिलाए जाने एवं पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षाल्लास के साथ मनाए जाने के लिए समेकित नीति बनाई जाएगी।

Next Post

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल बोले : धामी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल बोले : धामी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल रहा ऐतिहासिक देहरादून/मुख्यधारा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने एक […]
pream 1

यह भी पढ़े