देहरादून/मुख्यधारा
नव वर्ष 2023 उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं (Uttarakhand Recruitment) के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है। इस मौके पर जहां कई परीक्षाओं के लिए परिणाम घोषित हो रहे रहे हैं तो वहीं कई विभागों द्वारा भर्ती विज्ञापन (Uttarakhand Recruitment) जारी कर बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023
सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा सहायक लेखाकार परीक्षा-2022 के लिए आवेदन जारी किए गए हैं। इसके लिए संशोधन के साथ आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि ३० दिसंबर 2022 है, जबकि इसके लिए आगामी 13 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 के प्रकाशित विज्ञापन में बिंदु संख्या दो में रिक्तियों का विवरण के तहत विभिन्न विभागों के लिए सहायक सहायक लेखाकार के कुल 49 विभागों की कुल 662 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें बिंदु संख्या दो में रिक्तियों का विवरण विज्ञापित पदों के अलावा विभागों के सहायक लेखाकार के लिए कुल 108 पद एवं लेखा परीक्षक के कुल 53 पदों को सम्मिलित किया गया है। इन पदों का विभागवार विवरण के साथ ही ऊध्र्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण की पूरी डिटेल नीचे दी गई है।
तो अब देर किस बात की, नव वर्ष 2023 के अवसर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए संकल्प लीजिए और जुट जाइए इन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए।
- अभ्यर्थी विज्ञापन का सम्यक् रूप से अवलोकन करने हेतु आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in या https://ukpsc.net.in पर जायें।