देहरादून/मुख्यधारा
अगर आप प्रदेश में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जरा मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भी गौर फरमा लें। प्रदेश में इन दिनों कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो रही है, किंतु उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून व नैनीताल जिलों भारी वर्षा की संभावना है।
22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ जिले में तेज बौछारों के साथ भारी वर्षा का अनुमान है।
इसके अलावा 23 अगस्त को किन्हीं स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने अगले इन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 24 अगस्त से बारिश में कमी देखी जा सकती है। हालांकि देहरादून में 25 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।