Header banner

मौसम: उत्तराखंड के इन जनपदों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

admin
uttarakhand weather

देहरादून/मुख्यधारा

अगर आप प्रदेश में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जरा मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भी गौर फरमा लें। प्रदेश में इन दिनों कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो रही है, किंतु उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून व नैनीताल जिलों भारी वर्षा की संभावना है।
22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ जिले में तेज बौछारों के साथ भारी वर्षा का अनुमान है।

इसके अलावा 23 अगस्त को किन्हीं स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने अगले इन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 24 अगस्त से बारिश में कमी देखी जा सकती है। हालांकि देहरादून में 25 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।

Next Post

वीडियो: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी के पास इस तरह हो रहा भूस्खलन

ऋषिकेश/मुख्यधारा तोताघाटी के पास पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर बाधित हो गया है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने फिलहाल रोड पर यातायात को रोक दिया है। वीडियो: उपरोक्त […]
totaghati 1

यह भी पढ़े