नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर (डामटा से नौगांव के बीच) अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जान गवां चुके हैं। गत माह भी मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 26 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
मामले को गंभीरता को लेते स्थानीय विधायक दुर्गेश लाल ने इस मार्ग को ऑल वेदर (All weather road) परियोजना में सम्मिलित करवाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर चौड़ीकरण करने का अनुरोध किया था।
जिसका संज्ञान लेते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग को (देहरादून) विकासनगर से सांकरी (उत्तरकाशी) तक ऑल वेदर रोड में सम्मिलित करने के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया है।
विधायक ने जताई खुशी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मामले का संज्ञान लेते यमुनोत्री नेशनल हाईवे को ऑल वेदर परियोजना (All weather road) में शामिल करने पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने खुशी जाहिर करते केंद्रीय मंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि मार्ग के चौड़ीकरण से जहां एक ओर यमुनाघाटी क्षेत्र विकास की रफ्तार पकड़ेगा, वहीं यात्रा भी सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो सकेगी।