Header banner

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान (vote) के लिए किया जा रहा जागरुक

admin
c 1 31

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को मतदान (vote) के लिए किया जा रहा जागरुक

चमोली / मुख्यधारा

जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चमोली में मतदाता जागरुकता अभियान महोत्सव के तहत एक ओर जहां राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं दूसरी ओर पिंडर घाटी के ग्राम पंचायत बमियाल, गंडीक, कफोली, चौंड़ा एवं थराली क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों के जरिये ग्रामीणों को जागरुक किया गया।
c 1 30

राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कुलदीप गैरोला ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई स्वीप के जिला नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का बहुत महत्व है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने इस विशिष्ट अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. ममता कपरुवाण, निधि शुक्ला और प्रेम देवराड़ी आदि मौजूद थे।

c 2 4

यह भी पढें : जोशीमठ (Joshimath) के पैतृक आवास छोड़ने को तैयार नहीं हैं लोग

Next Post

जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणाओं (Chief Minister Announcements) की विभागवार प्रगति समीक्षा की

जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणाओं (Chief Minister Announcements) की विभागवार प्रगति समीक्षा की चमोली / मुख्यधारा जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएम घोषणा के तहत […]
h 1 6

यह भी पढ़े