Culture of Uttarakhand: उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव याद रखे जाएंगे 'गांववासी': अनिता ममगाई - Mukhyadhara

Culture of Uttarakhand: उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव याद रखे जाएंगे ‘गांववासी’: अनिता ममगाई

admin
IMG 20231213 WA0013

Culture of Uttarakhand : उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव याद रखे जाएंगे ‘गांववासी’: अनिता ममगाई

श्री देवभूमि लोक संस्कृति  विरासतीय शोभा यात्रा समिति ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

ऋषिकेश/मुख्यधारा

Culture of Uttarakhand: आईएसबीटी स्थित एक होटल में पूर्व.कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी की श्रद्वांजलि सभा में सम्मिलित हुई निर्वतमान महापौर अनिता ममगाई ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव-गांव कर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा।

बुधवार की शांम यात्रा बस अड्डे पर स्थित एक होटल के सभागार में श्री देवभूमि लोक संस्कृति  विरासतीय शोभा यात्रा समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निर्वतमान महापौर ने उनकी राजनैतिक यात्रा के साथ उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

महापौर ने कहा कि गांव गाव जाकर उत्तराखंड की महान देव संस्कृति के प्रचार प्रसार करने के कारण उनका नाम गांववासी पड़ा। भाजपा को पहाड़ों में सीचने वालों में वो अग्रणीय नेता रहे। देवडोलियों को लेकर उन्होंने जो अलख पूरे उत्तराखंड में जगाई उसने उत्तराखंड को समूची दुनिया में उत्तराखंड के देवी देवताओं को लेकर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया।महापौर ने सभा में कहा की गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में उनके भव्य प्रतिमा बने जिससे आने वाली पीढ़ियां उनका स्मरण कर सके।

समिति के पदाधिकारी ने भी गांववासी की प्रतिमा आईएसबीटी में लगवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य जल्दी हो जाएगा, इससे भावी पीढी को ये जानने का अवसर मिलेगा।

Next Post

सुरक्षा में बड़ी चूक : संसद (Parliament) की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह में से पांच अरेस्ट, आरोपियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी, विपक्षी सांसदों ने जांच की मांग की

सुरक्षा में बड़ी चूक : संसद (Parliament) की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह में से पांच अरेस्ट, आरोपियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी, विपक्षी सांसदों ने जांच की मांग की मुख्यधारा डेस्क एक दिन पहले 13 दिसंबर को […]
s

यह भी पढ़े