- भारी वर्षा के अलर्ट (Weather alert) से जिला प्रशासन सतर्क
- इन जिलों के स्कूलों में 7 अक्टूबर को अवकाश घोषित
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा सात अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather alert) के बाद जिला प्रशासन भी पहले ही सतर्क हो गए हैं। इसी क्रम में एहतियात बरते हुए प्रदेश के 7 जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार सात अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
आज दोपहर सर्वप्रथम चंपावत जिले के जिलाधिकारी ने मौसम व भारी बारिश की चेतावनी (Weather alert) को ध्यान में रखते हुए जनपद में बारहवीं तक के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में सात अक्टूबर को अवकाश घोषित किया था।
इसके बाद अल्मोड़ा जनपद, नैनीताल, पिथौरागढ के साथ ही पौड़ी गढ़वाल, टिहरी एवं उत्तरकाशी जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार सात अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार अपने-अपने स्कूलों एवं कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। विचलन की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है।
पढें इन जिलों में अवकाश से संबंधित आदेश :-
बताते चलें कि प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से काफी जन-धन का नुकसान हुआ है। यही कारण है कि जिला प्रशासन भी अपने स्तर से किसी भी चूक की गुंजाइश नहीं छोडऩा चाहते हैं। इसी के फलस्वरूप चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ, पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपदों के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं विभिन्न जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित होने वाले आदेश के जारी होने के साथ ही रात्रि 9 बजे से देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई है। इसको देखते हुए नदी तटों व नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर