Header banner

Weather alert: उत्तराखंड के इन जिलों में 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित

admin

Weather alert: उत्तराखंड के इन जिलों में 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित

देहरादून/मुख्यधारा

हिमालयी राज्य उत्तराखंड में इन दोनों बरसात का मौसम अपनी चरम पर है। बारिश से इस बार कई वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। भारी वर्षा के चलते कई सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं और लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

स्कूली बच्चों के सामने भी बड़ा संकट है। पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह स्कूली बच्चे नालों और गदेरों को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिसके क्रम में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।

ऐहतियात के तौर पर जिलाधिकारियों ने भारी वर्षा के अलर्ट के कारण अपने जिलों में स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में देहरादून, टिहरी गढ़वाल हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी जनपद में आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त, 2023 को जनपद में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 23.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतएव जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 23.08.2023 को बन्द रहेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

इसी तरह टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी जनपद के लिए भी आदेश जारी किया गया है।

IMG 20230822 WA0070 IMG 20230822 WA0069 IMG 20230822 WA0242

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के मध्यनजर छात्र, छात्राओं व नोनिहालो की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडेय ने *23 अगस्त 2023 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह जानकारी देते हुए अपरजिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

IMG 20230822 WA0071

IMG 20230822 WA0072

1

Next Post

जानिए आज बुधवार 23 अगस्त को कैसे रहेगा आपका राशिफल ( 23 august 2023 Rashiphal )

जानिए आज बुधवार 23 अगस्त को कैसे रहेगा आपका राशिफल ( 23 august 2023 Rashiphal ) दिनांक:- 23 अगस्त 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- बुधवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – दक्षिणायण (याम्यायण) गोल […]
rashiphal mukh 2

यह भी पढ़े