नैनीताल/चंपावत/पिथौरागढ़
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग (weather) द्वारा जारी की गई भारी से भारी बारिश की चेतावनी की संवेदनशीलता को देखते हुए पहाड़ी जनपद भी सतर्क हो गए हैं। इसको देखते हुए जनपद नैनीताल, चंपावत पिथौरागढ़ व पौड़ी के जिलाधिकारियों ने शनिवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ एवं पौड़ी के जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज मौसम (weather) विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं पौड़ी जिले में भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए जिलों में इन जिलों में शनिवार को कक्षा प्रथम से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा इन जिलों में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रधानाचार्य, शिक्षक, मिनिस्ट्रीयल एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार ही अपने अपने स्कूलों एवं कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। यह भी कहा गया है कि यदि आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है।