Header banner

Weather update: उत्तराखंड में जारी है बादलों का डेरा, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, यूपी में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, लखनऊ में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद

admin
w 1 1

Weather update: उत्तराखंड में जारी है बादलों का डेरा, उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, यूपी में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, लखनऊ में आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद

देहरादून/मुख्यधारा

दो दिनों से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। ‌आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं।

वहीं आज उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ‌उत्तरकाशी के यमुना घाट में भूकंप में झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 2.9 मैग्नीट्यूड रही। अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है। वहीं भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है। राजधानी देहरादून समेत अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना है। वहीं कई दिनों से उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश के लिए तरस रहा था।

w 2

वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में इस बार जमकर बारिश हुई है। लेकिन यूपी में इस बार जुलाई, अगस्त 2 महीने बारिश का सूख बना रहा। प्रदेश के कई जिलों में सूखे जैसे हालात हो गए थे। देर से ही सही लेकिन अब मानसून की विदाई में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले बारिश में तरबतर हो गए हैं। यह सिलसिला शुक्रवार से शुरू हुआ जो अभी भी जारी है।

यह भी पढें : Morocco Earthquake : मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2000 पार, सैकड़ो लोग मलबे में दबे, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, रेस्क्यू जारी

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। रविवार रात को रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश की वजह से कई जिलों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं लखनऊ में भी झमाझम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने मुताबिक, अगले 24 घंटे तक लखनऊ में बारिश का मौसम बना रहेगा। राजधानी लखनऊ में खराब मौसम और मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसे देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आज 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

w 3

रविवार को राजधानी लखनऊ में घने बादलों के बीच बिजली भी गरजती रही। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अपने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग की ओर से पिछले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। खराब मौसम को देखते हुए लखनऊ शहर और ग्रामीणों क्षेत्रों के 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड में सड़कों पर घूमने वाली गायों को चिन्हित कर गौसदनों (cowsheds) में रखा जाएगा

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ में लगातार बारिश होने के बाद जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज सुबह से ही यहां पर बादल छाए हुए हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है।

w 4

शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है। वहीं बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, महाराजगंज, आगरा, मथुरा, बरेली, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मुरादाबाद समेत आदि जिलों में बारिश के बाद सड़कों और मोहल्ले में पानी भर गया है।

अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में मानसूनी बारिश का बना रहेगा सिलसिला

अब 17 सितंबर तक मानसूनी वर्षा का सिलसिला बना रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत कम हुई बारिश उन्होंने बताया कि इस बार मानसून में अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य 597.1 मिमी की तुलना में 573.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सिर्फ चार प्रतिशत कम जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इस इलाके में सामान्य 683.2 मिमी के मुकाबले सिर्फ 479.2 मिमी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ अच्छी बारिश दर्ज की गई। झांसी में 109 मिमी पानी बरसा है। लगातार जारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री तक नीचे या इसके आसपास दर्ज किया गया।

w 5

लखनऊ में पारा 30 डिग्री से नीचे जा पहुंचा और 28.9 डिग्री दर्ज हुआ। हरदोई, कानपुर नगर, फतेहपुर, फुरसतगंज-रायबरेली, झांसी, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

यह भी पढें : एस.जी.आर.आर. आई.एम.एण्ड एच.एस. के नव आगुंतक छात्र-छात्राओं की वाईट कोट सैरेमनी व चरक शपथ सम्पन्न (Charak oath)

अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा. हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव व आसपास तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायरबरेली, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Next Post

अच्छी खबर: सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल (PM-Shri School) एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात

अच्छी खबर: सूबे को देंगे 142 पीएम-श्री स्कूल (PM-Shri School) एवं एनएससीबी छात्रावासों की सौगात केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 12 सितम्बर को करेंगे विद्या समीक्षा केन्द्र का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृति व शोध प्रोत्साहन योजनाओं का करेंगे श्रीगणेश देहरादून/मुख्यधारा […]
a 1 4

यह भी पढ़े