Header banner

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग की महिलाओं ने सीखा बिच्छू घास (कण्डाली), मंडुवे के पापड़ व लिंगुड़े का आचार बनाना, बढ़ेगी आजीविका

admin
h 1 6

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग की महिलाओं ने सीखा बिच्छू घास (कण्डाली), मंडुवे के पापड़ व लिंगुड़े का आचार बनाना, बढ़ेगी आजीविका

आरसेटी द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के ग्राम बज्यूण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दस दिवसीय पापड,अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 07 अगस्त से किया गया था। जिसका समापन हो गया है।

h 2 2

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक चतर सिंह द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अनीता शर्मा द्वारा स्थानीय उत्पाद कोदा, बिच्छु घास, साबुदानी पापड तथा करेला, नीबू, लिंगुडा, मिक्स अचार सहित जैम, चटनी, पापड बनाने जानकारियां दी गयी। अग्रणी बैक प्रबन्धक चतर सिंह, ने महिलाओं को स्वरोगार के प्रेरित कर उन्हें स्थानीय स्वरोजगार की जानकारी दी।

यह भी पढें : …जब उत्तराखंड रोडवेज की बस (Uttarakhand Roadways Bus) इस मार्ग पर सड़क से बाहर निकल कर हवा में लटकी! जानिए फिर क्या हुआ!

वहीं संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्तवाल द्वारा उद्यमिता विकास, समय प्रबन्धन, मार्केट सर्वे, जोखिम प्रबन्धन, सहित सरकार द्वारा चलायी जा रहीं स्वरोजगार परक योजनाओं जानकारियां प्रशिक्षुओं को दी गयी। प्रशिक्षण के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह के साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिली।

h 3 1

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर प्रशिक्षण के मूल्यांकन हेतु राष्ट्रीय आरसेटी श्रेष्ठता केद्र द्वारा भेजी गयी टीम द्वारा प्रशिक्षण मुल्यांकन किया गया जिसमें लिखित तथा मौखिक परीक्षा का भी आयोजन किया जिसमें सभी प्रशिक्षु पास हुए। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ग्राम प्रधान विजेश्वरी देवी ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण गांव में पहली बार हुआ जिसमें महिला समूहों ने बढ़चढर भाग लिया तथा अपना अमुल्य समय निकालकर रूचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया और कहा कि भविष्य में इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर वह खुद के उत्पाद भी तैयार करेंगी।

यह भी पढें : उत्तराखंड: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राज्यहित में की ये 13 घोषणाएं

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित सक्रिय महिला बीना देवी, संगठन की अध्यक्षा रजनी देवी, सहित प्रशिक्षण ले रही रिंकी देवी, सीता देवी, पुष्पा देवी बबीता देवी, कविता देवी ,रश्मि, सुधा देवी , रेखा देवी सपना, रविना ,करीना ,माया, गीता,प्रेमा ,दमयन्ती देवी आदि महिलाये उपस्थित थी।

Next Post

 18 August 2023 Rashiphal : जानिए शुक्रवार 18 अगस्त को कैसा रहेगा आपका दिन

 18 August 2023 Rashiphal : जानिए शुक्रवार 18 अगस्त को कैसा रहेगा आपका दिन दिनांक:- 18 अगस्त 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- शुक्रवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – दक्षिणायण (याम्यायण) गोल – सौम्यायण […]
Rashiphal

यह भी पढ़े